इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की फिटनेस पर भड़के शोएब अख्तर, कहा, 'उन्हें अपना पेट कम करने की जरूरत'

Shoaib Akhtar, Sharjeel Khan: पाकिस्तान सुपर लीग में दमदार प्रदर्शन कर रहे शारजील खान की अच्छी बैटिंग के बावजूद उनकी खराब फिटनेस के लिए शोएब अख्तर और रमीज राजा ने की आलोचना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2020 1:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देशारजील खान ने पीएसएल में अपनी दमदार बैटिंग से सबको प्रभावित किया हैशोएब अख्तर ने कहा कि फील्डिंग बेहतर करने के लिए शारजील की फिटनेस में सुधार जरूरी

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 से आक्रामक ओपनर शारजील खान ने जोरदार वापसी की है, जो पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका की वजह से लंबे समय तक खेल से दूर रहे थे। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज पीएसएल में काराची किंग्स के लिए बाबर आजम के साथ ओपनिंग कर रहा है। 

शारजील ने लीग चरण के मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची किंग्स के लिए 151 रन की अविजित साझेदारी की थी। इस दौरान शारजील ने महज 59 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

लेकिन शारजील की दमदार बैटिंग के बावजूद पूर्व पाक क्रिकेटरों शोएब अख्तर और रमीज राजा ने इस क्रिकेटर की खराब फिटनेस के लिए उनकी आलोचना की है। 

शारजील खान को अपना पेट कम करने की जरूरत: शोएब अख्तर

अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने शारजील खान की खाली समय में अपने फिटनेस पर ध्यान नहीं देने के लिए कड़ी आलोचना की और कहा कि उन्हें अपना पेट कम करने की जरूरत है। 

शोएब ने कहा, 'हालांकि शारजील ने फिफ्टी बनाई, लेकिन उन्हें तीन बार बाहर भी किया गया। उनके पास बहुत प्रतिभा है, लेकिन उन्हें अपना पेट कम करने और फिट होने की जरूरत है। उनके पास पीएसएल के लिए चुने जाने से पहले करीब छह महीने का समय था। उनके पास काफी समय है जिसका उपयोग उन्हें पतला होने और खुद को फील्डिंग के लिए तैयार करने में करने की जरूरत है।'

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने ये भी कहा कि शारजील को फील्डिंग में अपनी छाप छोड़ने और अपने मजबूत क्षेत्र में शॉट लगाने की जरूरत है। अख्तर का मानना है कि अगर शारजील ऐसा कर सके तो पाकिस्तान में उनसे बड़ा बल्लेबाज नहीं है।

अख्तर ने कहा, 'उन्हें बैटिंग के समय फील्डर्स को मार्क करने और अपने मजबूत क्षेत्र में शॉट खेलने की जरूरत है। अगर एक बार वह ऐसा करते हैं तो पाकिस्तान में उनसे बड़ा बल्लेबाज नहीं है। उन्हें फिर से रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा।'

शारजील की विकेटों के बीच दौड़ जीरो: रमीज राजा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने भी अख्तर के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि शारजील की विकेटों के बीच खराब दौड़ ने उनके साथी बल्लेबाज बाबर आजम को भी कई बार परेशान किया।

रमीज ने कहा, 'शारजील को अपनी फिटनेस सुधारने की जरूरत है। वह अब भी काफी मोटे और अनफिट दिखते हैं। विकेटों के बीच उनकी दौड़ लगभग जीरो है। ऐसा लगा कि शारजील की दौड़ की वजह से आजम कई बार परेशान हुए।' 

रमीज ने कहा, 'उन्हें ये समझने की जरूरत है कि वह सिर्फ चौकों और छक्कों पर ही निर्भर नहीं रह सकते हैं। उनकी बैटिंग को लय की जरूरत है जो सिंगल लेने से आएगी और उसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी काम करने की जरूरत है।'

टॅग्स :शोएब अख्तरपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या