शार्दुल ठाकुर 7 हफ्ते के लिए हुए क्रिकेट मैदान से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20, टेस्ट सीरीज खेलने पर भी संशय

Shardul Thakur: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से लगभग बाहर हो गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 24, 2018 15:29 IST2018-10-24T15:29:43+5:302018-10-24T15:29:43+5:30

Shardul Thakur set to miss Australia T20Is and Tests, will undergo rehabilitation for seven weeks | शार्दुल ठाकुर 7 हफ्ते के लिए हुए क्रिकेट मैदान से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20, टेस्ट सीरीज खेलने पर भी संशय

शार्दुल ठाकुर चोट से उबरने के लिए सात हफ्ते के रिहैबलिटेशन पर जाएंगे

चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इससे उबरने के लिए सात हफ्ते लंबे रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। इस वजह से ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ठाकुर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल खेली जाने वाली वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद है। 

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी जबकि चार मैच की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाकुर ने कहा, 'अगर मैं कड़ी मेहनत भी करूं, तो मैं ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (14 दिसंबर) से पहले फिट नहीं हो पाऊंगा. ऐसे में टेस्ट और टी20 टीम में जगह बना पाना मुश्किल है।' ठाकुर ने कहा, 'मैं वनडे सीरीज में वापसी की कोशिश करूंगा। देखते हैं कि मेरा रिहैबलिटेशन कैसे आगे बढ़ता है। मैं अगले सात हप्ते तक अपनी ट्रेनिंग जारी रखूंगा।'

इसी महीने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर सिर्फ 10 गेंदें फेंकने के बाद चोटिल हो गए थे और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि वह बैटिंग के लिए उतरे थे और रविचंद्रन अश्विन के साथ आखिरी विकेट के लिए 28 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। इस चोट की वजह से उनकी जगह विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उमेश यादव को शामिल किया गया था। 

इससे पहले ठाकुर को सितंबर में एशिया कप के दौरान भी ग्रोइन इंजरी की वजह से हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ही सिर्फ एक मैच खेलकर स्वदेश लौटना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस चोट से उबरते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए तीन वितेट झटके थे। 

Open in app