कोरोना संकट: शेन वॉर्न से प्रभावित, अब भारत में शराब बनाने वाली कंपनियां बनाएंगी 'सैनिटाइजर' !

वॉर्न ने पिछले दिनों कहा कि उनकी शराब बनाने वाली कंपनी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर बनाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों को देगी।

By भाषा | Updated: April 5, 2020 18:21 IST2020-04-05T18:21:03+5:302020-04-05T18:21:03+5:30

Shane Warne initiative stirs Assam Excise dept to rope in liquor firms for manufacturing hand sanitisers | कोरोना संकट: शेन वॉर्न से प्रभावित, अब भारत में शराब बनाने वाली कंपनियां बनाएंगी 'सैनिटाइजर' !

कोरोना संकट: शेन वॉर्न से प्रभावित, अब भारत में शराब बनाने वाली कंपनियां बनाएंगी 'सैनिटाइजर' !

अपनी फिरकी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को नचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वार्न की पहल से प्रभावित होकर असम के आबकारी विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनियों से कोविड-19 से निपटने के लिए सैनिटाइजर बनाने की सलाह दी है। करोड़ों प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले वॉर्न ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके विचार से असम का आबकारी विभाग इतना प्रभावित होगा।

वॉर्न ने पिछले दिनों कहा कि उनकी शराब बनाने वाली कंपनी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर बनाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों को देगी।

जब राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सैनिटाइजर और सुरक्षात्मक मास्क की भारी कमी है तो आबकारी विभाग को यह विचार आया कि शराब निर्माता इसका उत्पादन करते हैं क्योंकि चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाले सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत अल्कोहल होता है।

असम के आबकारी मंत्री परिमल सुखलाबैद्य ने बताया, ‘‘इस मामले में आबकारी विभाग ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न के स्वामित्व वाली शराब कंपनी द्वारा की गई प्रशंसनीय पहल सीख ली जिसने शराब बनाना बंद कर सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू किया है।’’

Open in app