शाकिब अल हसन का वापसी में शानदार स्वागत किया जाएगा: महमूदुल्लाह

शाकिब पर आईसीसी ने दो साल के लिये प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्होंने कथित भारतीय सट्टेबाज द्वारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान की गयी भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी।

By भाषा | Published: November 2, 2019 04:49 PM2019-11-02T16:49:48+5:302019-11-02T16:49:48+5:30

Shakib will be welcomed with open arms: Mahmudullah | शाकिब अल हसन का वापसी में शानदार स्वागत किया जाएगा: महमूदुल्लाह

शाकिब अल हसन का वापसी में शानदार स्वागत किया जाएगा: महमूदुल्लाह

googleNewsNext

बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने शनिवार को कहा कि शाकिब अल हसन उनके देश के क्रिकेटरों के काफी प्रिय हैं और उनका वापसी में शानदार स्वागत किया जायेगा तथा उनकी टीम इस शानदार ऑलराउंडर की अनुपस्थिति में आगे की चुनौतियों के लिये तैयार है।

शाकिब पर आईसीसी ने दो साल के लिये प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्होंने कथित भारतीय सट्टेबाज द्वारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान की गयी भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी। कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों जैसे इंग्लैंड के माइकल वान ने इस बात की आलोचना की कि शाकिब पर आईसीसी ने कड़ा प्रतिबंध नहीं लगाया। हालांकि बांग्लादेश में वह काफी लोकप्रिय हैं जो महमूदुल्लाह की टिप्पणी से साफ झलकता है। उन्होंने भारत के खिलाफ शुरूआती टी20 से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘आपको बताऊं, हम शाकिब को बहुत पसंद करते हैं और करते रहेंगे। जब वह वापसी करेंगे तो उनका स्वागत किया जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह ड्रेसिंग रूम में आयेंगे तो हम सभी उन्हें गले लगायेंगे। ’’ महमूदुल्लाह ने कहा कि शाकिब ने निश्चित रूप से गलती की लेकिन साथ ही उनका मानना है कि उन्होंने ‘अपराध नहीं किया ।’ लेकिन अब कप्तान चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को इस मुद्दे को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह मुद्दा हो चुका है। हम कल खेलने पर ध्यान लगा रहे हैं और मैच जीतना चाहते हैं। शायद यह युवा खिलाड़ियों के पास बांग्लादेशी टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने का उचित मौका होगा। ’’

Open in app