इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 गेंद पर दे दिए 11 रन, जीता हुआ मैच हारी टीम, देखें वीडियो

बीबीएल के एक मैच में सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज ने आखिरी ओवर में 1 गेंद पर दे दिए 11 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 4, 2018 17:26 IST2018-01-04T16:01:47+5:302018-01-04T17:26:57+5:30

Sean Abbott concedes 11 runs off 1 ball in BBL | इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 गेंद पर दे दिए 11 रन, जीता हुआ मैच हारी टीम, देखें वीडियो

शॉन एबॉट बीबीएल

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन एबॉट ने बिग बैश लीग के एक मैच में 1 गेंद पर 11 रन दे डाले और उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स मैच गंवा बैठी। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ हुए इस मैच में सिडनी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए।  इसके जवाब में आखिरी ओवर में जब पर्थ की टीम को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी तो शॉन एबॉट ने एक ही गेंद पर 11 रन लुटाते हुए मैच बहुत जल्दी खत्म कर दिया।

आखिरी ओवर में पर्थ के लिए स्ट्राइक पर थे एडम वोग्स। एबॉट ने पहली गेंद लेग साइड पर वाइड फेंकी जिस पर वोग्स ने चौका जड़ दिया। इस तरह बिना किसी गेंद के ही पर्थ को 5 रन मिल गए और अब लक्ष्य 5 गेंदों में 6 रन रह गया। इसके बाद एबॉट की अगली गेंद पर वोग्स ने छक्का जड़ दिया और पर्थ की टीम 5 गेंदें बाकी रहते ही ये मैच 6 विकेट से जीत गई। एबॉट ने एक ही गेंद पर 11 रन देते हुए अपनी टीम सिडनी से मैच जीतने का मौका छीन लिया।


सिडनी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाए। सिडनी के लिए जॉर्डन सिल्क ने (45) और सैम बिलिंग्स ने 33 रन की पारी खेली।  पर्थ के लिए मैन ऑफ द मैच माइकल क्लिंजर ने 83 रन की शानदार पारी खेली।

Open in app