Scotland vs New Zealand: न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज 2-0 से जीती, स्कॉटलैंड को 102 रन से हराया, सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम

Scotland vs New Zealand: पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें सात छक्के शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2022 02:47 PM2022-07-30T14:47:57+5:302022-07-30T14:48:49+5:30

Scotland vs New Zealand won 102 runs series 2-0 beat Scotland Afghanistan highest score t20 278 runs | Scotland vs New Zealand: न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज 2-0 से जीती, स्कॉटलैंड को 102 रन से हराया, सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम

न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स नीशम और स्पिनर माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 254 रन बनाए जो उसका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर है। माइकल ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। स्कॉटलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज गाविन मेन ने 44 रन देकर दो विकेट लिए।

Scotland vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाकर दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को 102 रन से करारी शिकस्त दी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती। न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 254 रन बनाए जो उसका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर है।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे माइकल ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें सात छक्के शामिल हैं।

स्कॉटलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज गाविन मेन ने 44 रन देकर दो विकेट लिए। इसके जवाब में स्कॉटलैंड का स्कोर एक समय चार विकेट पर 37 रन था। आखिर में उसकी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 152 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से क्रिस ग्रीव्स ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स नीशम और स्पिनर माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले न्यूजीलैंड का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 243 रन था जो उसने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। उसने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए थे। 
 

Open in app