सैमसन-धवन ने खेली शानदार पारी, भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रनों से हराकर सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

सैमसन ने 48 गेंद की आतिशी पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े। लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज धवन के साथ 135 रन की साझेदारी की।

By भाषा | Published: September 6, 2019 11:36 PM2019-09-06T23:36:37+5:302019-09-06T23:36:37+5:30

Sanju Samson, Shikhar Dhawan shine as India A complete 4-1 series win over South Africa A | सैमसन-धवन ने खेली शानदार पारी, भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रनों से हराकर सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

सैमसन-धवन ने खेली शानदार पारी, भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रनों से हराकर सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

googleNewsNext
Highlightsभारत ए ने आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की।खराब मौसम के कारण देर से शुरू मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया था।

तिरुवनंतपुरम, छह सितंबर। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (91) शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उनकी आतिशी पारी से भारत ए टीम ने बारिश से प्रभावित पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की। खराब मौसम के कारण देर से शुरू मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया।

भारत ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सैमसन और शिखर धवन (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर चार विकेट पर 204 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ए की पारी को 168 रन पर समेट दिया। शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये।

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा पहले ओवर में ही बेउरान हेंड्रिक्स की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन को कैच थमा बैठे। सैमसन ने 48 गेंद की आतिशी पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े। लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज धवन के साथ 135 रन की साझेदारी की। धवन ने 36 गेंद की पारी में दो छक्के और पांच चौके लगाये। इस सोझेदारी को जार्ज लिंडे ने धवन को आउट कर तोड़ा।

लिंडे ने इसके बाद सैमसन को भी चलता किया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसके बाद आखिरी के ओवरों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर रनगति को बनाये रखा। वह बेउरान हेंड्रिक्स का दूसरा शिकार बने। शुभमान गिल 10 रन पर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। पारी के चौथे ओवर तक जानेमन मलान (16) और कप्तान तेंबा बावुमा (छह) पवेलियन लौट चुके थे।

सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (43 गेंद में 59 रन) को काइल वेर्रेयन्ने (24 गेंद में 44 रन) का साथ मिला और दोनों ने कुछ बड़े शाट खेलकर टीम कर वापसी करायी। दक्षिण अफ्रीका ए ने हालांकि 20 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिससे टीम लक्ष्य से दूर रह गयी। ठाकुर के तीन विकेट के अलावा भारत ए के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए।

Open in app