IND A vs SA A: संजू सैमसन ने 7 छक्के जड़ते हुए 48 गेंदों में ठोक डाले 91 रन, ऋषभ पंत की मुश्किलें 'बढ़ीं'

Sanju Samson: संजू सैमसन ने 48 गेंदों में 91 रन की जोरदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की जीत में अहम योगदान दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 7, 2019 11:42 AM2019-09-07T11:42:07+5:302019-09-07T11:49:14+5:30

Sanju Samson 48-ball 91 help India A to beat South Africa A by 36 runs in 5th unofficial ODI | IND A vs SA A: संजू सैमसन ने 7 छक्के जड़ते हुए 48 गेंदों में ठोक डाले 91 रन, ऋषभ पंत की मुश्किलें 'बढ़ीं'

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ठोके 48 गेंदों में 91 रन

googleNewsNext
Highlightsसंजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेली 48 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी सैमसन ने अपनी आतिशी पारी में जड़े 7 छक्के, 6 चौके, धवन के साथ 135 रन जोड़ेभारत ए ने पांचवें वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हरा सीरीज 4-1 से जीती

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ त्रिवेंद्रम में शुक्रवार को खेले गए पांचवें और आखिरी अनधिकृत वनडे मैच में भारत ए के लिए अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचा दिया। 

इस मैच में 36 रन से जीत हासिल करते हुए भारत ए ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। 

संजू सैमसन ने ठोक डाले 48 गेंदों में 91 रन

पहले बैटिंग करने उतरी भारत ए टीम के लिए संजू सैमसन ने महज 48 गेंदों में 91 रन ठोक डाले और अपनी आतिशी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े। ये लिस्ट-ए क्रिकेट में सैमसन का उच्चतम स्कोर है। 

उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेलने वाले धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रन की जोरदार साझेदारी की।

भारत ने 20 ओवर में बनाए 204/4, 36 रन से जीता मैच

मैदान गीला होने कारण 20 ओवर प्रति पारी का किए गए मैच में सैमसन और धवन की आतिशी पारियों की मदद से भारत ए ने 204/4 का स्कोर बनाया। धवन-सैमसन के अलावा भारत ए के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 रन की पारी खेली। 

भारत से मिले 205 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए की टीम रेजा हेंडरिक्स की 59 रन की पारी और वेरेयानी की 44 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 9 रन देकर 3 विकेट लिए।

पिछले मैच में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और महज एक रन बनाकर आउट होने वाले सैमसन इस मैच में तीसरे नंबर पर उतरे और नई गेंद पर जमकर बोला। 

सैमसन ने दमदार बैटिंग से बढ़ाई टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीदें

संजू सैमसन की इस पारी को देखने के लिए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद स्टेडियम में मौजूद थे। अपनी इस जोरदार पारी के बाद सैमसन ने कहा, 'भारत नंबर एक क्रिकेट खेलने वाला देश है। जब आप विशेष पारियां खेलते हैं, तभी पहचान मिलती है। मैं ऐसी और भी पारियां खेलना चाहूंगा।'

सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। वनडे और टी02 क्रिकेट में ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता भविष्य में आक्रामक बैटिंग के लिए चर्चित सैमसन को भी आजमा सकते हैं।

24 वर्षीय सैमसन ने अब तक भारत के लिए एकमात्र टी20 मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद पिछले चार से उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलने का इंतजार है।

Open in app