संजय बांगड़ ने तोड़ी धोनी को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नंबर 7 पर उतारने पर चुप्पी, बताया किसका था फैसला

Sanjay Bangar: टीम इंडिया के बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एमएस धोनी को सातवें नंबर पर उतारने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसकी वजह बताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 02, 2019 2:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एमएस धोनी को सातवें नंबर पर उतारा गया थाभारत की हार के बाद धोनी को बैटिंग क्रम में निचले क्रम पर उतारने की हुई थी कड़ी आलोचनाबैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि सेमीफाइनल में पहले धोनी को छठे नंबर पर उतरना था

आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी को सातवें नंबर पर उतारने की काफी चर्चा हुई थी। भारत को इस मैच में 18 रन से शिकस्त मिली थी और आलोचकों ने धोनी को बैटिंग क्रम में नीचे उतारने के फैसले को ही भारत की हार के प्रमुख कारणों में से एक बताया था।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धोनी को सातवें नंबर पर उतारने के पीछे बैटिंग कोच संजय बांगड़ का दिमाग था। इन खबरों पर पहली बार संजय बांगड़ ने प्रक्रिया दी है और कहा है कि वह इस फैसले के पीछे अकेले नहीं थे।   

धोनी को सातवें नंबर पर उतारने को लेकर बांगड़ ने तोड़ी चुप्पी बांगड़ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिेए इंटरव्यू में कहा, मैं बहुत ही निराश हूं कि लोग मुझे इस ऐंगल से देख रहे हैं। मैं एकमात्र निर्णय लेने वाली अथॉरिटी नहीं हूं। यकीन मानिए, हम आकलन करते हैं और कई परिस्थितियों से गुजरते हैं।'

50 टेस्ट और 119 वनडे में भारत के बैटिंग कोच रहे बांगड़ ने कहा सेमीफाइनल में धोनी को नंबर 6 पर बैटिंग करनी थी। उन्होंने ये भी कहा कि उनको नंबर 7 पर उतारने के फैसले में कप्तान कोहली की भी सहमति थी।

संजय बांगड़ ने कहा, 'वर्ल्ड कप की शुरुआत में, बैटिंग ग्रुप को कुछ विशेष भूमिकाएं दी गई थीं। हमने साथ ही ये भी फैसला लिया था कि हमें मिडिल ऑर्डर में पांचवें, छठे और सातवें नंबर को लेकर लचीला होना होगा क्योंकि हम 30-40 ओवर के स्लैब का अधिकतम प्रयोग करना चाह रहे थे। और, खिलाड़ी इस बारे में अच्छी तरह अवगत थे।'

'धोनी को सेमीफाइनल में छठे नंबर पर उतरना था'

बांगड़ ने कहा, 'विराट ने सेमीफाइनल में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद ये फैसला लिया गया कि धोनी बैटिंग क्रम (उस समय तक वह पांचवें नंबर पर खेले थे) में थोड़ा नीचे खेल सकते हैं। जिससे वह 35 ओवर के बाद खेल सकें और डेथ ओवरों में रन गति बढ़ा सकें और साथ ही अपने अनुभव के साथ लोअर ऑर्डर का भी ध्यान रख सकें। इसलिए सेमीफाइनल में वह छठे नंबर पर बैटिंग करने वाले थे।'

उन्होंने कहा, 'चेजिंग रूम में सलाह के बाद दिनेश कार्तिक को पांचवें नंबर पर भेजा गया, जिससे विकेट गिरने का सिलसिला रोककर पारी को संवारा जा सके और धोनी, हमारे सबसे अनुभवी खिलाड़ी को फिनिशर की भूमिका के लिए छोड़ा जाए। रवि शास्त्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ये टीम का निर्णय था। इसलिए, मैं इस अवधारणा को समझने में असफल हूं कि धोनी को नंबर 7 पर भेजना का फैसला सिर्फ मेरा था।'

टॅग्स :संजय बांगरएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या