भारत-पाकिस्तान मैच पर सौरव गांगुली का बयान, 'सचिन दो अंक चाहते हैं, मैं वर्ल्ड कप चाहता हूं'

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान मैच पर दी गई सचिन की राय पर कहा है कि उन्हें अंक चाहिए मुझे वर्ल्ड कप चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2019 1:09 PM

Open in App

सचिन तेंदुलकर द्वारा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने कहा था कि वह नहीं चाहेंगे कि भारत 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से न खेलकर उसे दो अंक दे दे। 

गांगुली ने सचिन के इस बयान पर कहा है कि उन्हें सिर्फ दो अंक नहीं बल्कि वर्ल्ड कप चाहिए। गांगुली ने कहा, 'वह (सचिन) पाकिस्तान के खिलाफ दो अंक चाहते हैं, मैं पूरा वर्ल्ड कप चाहता हूं। आप इसे जिस भी तरह से देखें।'

सचिन ने सुनील गावस्कर की राय से सहमति जताते हुए कहा था कि पुलावामा आंतकी हमले के बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से न खेलने से बेहतर 16 जून को होने वाले इस मैच में खेलते हुए उसे हराना होगा। 

लेकिन गांगुली ने अपने टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह से सहमति जताते हुए पाकिस्तान से सभी खेल संबंध तोड़ने का समर्थन किया। 

गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'ये 10 टीमों का वर्ल्ड कप है जिसमें प्रत्येक टीम दूसरी टीम के खिलाफ खेलती है। अगर भारत वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेलता है, तो ये कोई मुद्दा नहीं होगा।' 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने गांगुली की इस टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं और मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के तहत ऐसा बयान दिया है। 

गांगुली से जब मियांदाद की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा, 'मेरी मियांदाद के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं है। मैं उनकी बैटिंग का लुत्फा उठाया है। मुझे लगता है कि वह पाकिस्तान के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं।' 

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में खेलने के मुद्दे पर वह सरकार और बीसीसीआई द्वारा लिए जाने वाले फैसले के साथ खड़े होंगे। 

टॅग्स :सौरव गांगुलीभारत vs पाकिस्तानसचिन तेंदुलकरआईसीसी वर्ल्ड कपपुलवामा आतंकी हमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या