वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर करेंगे कमेंट्री में डेब्यू, पहले ही मैच में होंगे इस खास टीवी शो का हिस्सा

Sachin Tendulkar: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच के साथ ही कमेंट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच मुकाबले में करेंगे शो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 11:14 AM

Open in App

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के उद्घाटन मुकाबले के साथ ही कमेंट्री में अपना डेब्यू करेंगे। 

तेंदुलकर ओवल, लंदन में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जान वाले वर्ल्ड कप के पहले मैच में कमेंट्री बॉक्स में अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

मास्टर ब्लास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अपने सेगमेंट 'सचिन ओपंस अगेन' में फिलिफ ह्यू के साथ दोपहर 1.30 बजे क्रिकेट हिंदी और इंग्लिश में लाइव प्री शो का हिस्सा बनेंगे।

सचिन तेंदुलकर के नाम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने छह वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।

यही नहीं उनके नाम वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भी सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2003 में 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। इसके अलावा वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 समेत कुल छह वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। सचिन 2011 की भारतीय वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या