टी20 विश्व कप को लेकर सचिन तेंदुलकर का बयान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तय करे भविष्य

सचिन तेंदुलकर ने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का भी स्वागत किया है...

By भाषा | Published: June 13, 2020 09:18 PM2020-06-13T21:18:54+5:302020-06-13T21:18:54+5:30

Sachin Tendulkar speaks on possibility of T20 World Cup this year | टी20 विश्व कप को लेकर सचिन तेंदुलकर का बयान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तय करे भविष्य

टी20 विश्व कप को लेकर सचिन तेंदुलकर का बयान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तय करे भविष्य

googleNewsNext

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि टी20 विश्व कप कराने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को लेना है क्योंकि वही तय कर सकता है कि अक्टूबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की मेजबानी वह कर सकता है या नहीं। 

आईसीसी को अभी इस पर फैसला लेना है लेकिन अब आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है। 

तेंदुलकर ने ‘आज तक’ चैनल से कहा, ‘‘यदि हम टी20 विश्व कप की बात करें तो मुझे लगता है कि यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को लेना है कि वह टूर्नामेंट करा सकते हैं या नहीं।’’ उन्होंने कहा कि आर्थिक पहलू पर गंभीरता से विचार किये जाने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ वित्तीय और अन्य पहलुओं पर गौर करना जरूरी है। यह कठिन फैसला है लेकिन क्रिकेट हो रहा है और यही सबसे बड़ी बात है।’’

Open in app