पोंटिंग ने अपनी टीम का कोच बनने पर की सचिन की तारीफ, मास्टर ब्लास्टर ने दिया शानदार जवाब

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में 8 फरवरी को आग पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित होने वाले मैच में पोटिंग इलेवन के कोच होंगे

By भाषा | Updated: January 22, 2020 15:06 IST2020-01-22T15:06:29+5:302020-01-22T15:06:29+5:30

Sachin Tendulkar Responds To Ricky Ponting tweet on becoming Coach In Bushfire charity Cricket match | पोंटिंग ने अपनी टीम का कोच बनने पर की सचिन की तारीफ, मास्टर ब्लास्टर ने दिया शानदार जवाब

सचिन ऑस्ट्रेलियाई आग पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित होने वाले मैच में होंगे पोंटिंग की टीम के कोच

Highlightsसचिन बुशफायर क्रिकेट बैश में रिकी पोंटिंग इलेवन के कोच होंगेइस मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के आग पीड़ितों की मदद के लिए होगा

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से मदद के लिये हो रहे चैरिटी मैच में वह सही कारण से जुड़े है और उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों को मदद मिल सकेगी।

तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श सितारों से सजी रिकी पोंटिंग एकादश और शेन वॉर्न एकादश के कोच होंगे।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया,‘‘ मैने सही टीम और सही कारण चुना। उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से ऑस्ट्रेलिया में पीड़ितों और वन्य जीवों की मदद हो सकेगी।’’

इससे पहले पोंटिंग ने एक ट्वीट में तेंदुलकर को टैग करते हुए लिखा था,‘‘बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंदुलकर का होना कितनी अच्छी बात है जिसने अपना समय इस काम के लिये निकाला। कोचिंग के लिये सही टीम भी चुनी।’’ इस ट्वीट में सचिन के सही टीम चुनने की बात करते हुए पोंटिंग ने विपक्षी कप्तान शेन वॉर्न पर भी मजेदार अंदाज में तंज कसने की कोशिश की।

कई क्रिकेटर आग से पीड़ितों की मदद के लिये आगे आये हैं। वॉर्न और जैफ थामसन ने अपनी बैगी ग्रीन कैप भी नीलाम की। क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने कहा कि वे बिग बैश लीग में हर छक्के पर ढाई सौ डॉलर चैरिटी में देंगे। 

Open in app