'तेरी आज वाट लगने वाली है', सचिन की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले साथी खिलाड़ियों ने क्यों कहा था ऐसा, खुद किया खुलासा

Sachin Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा है कि उनके साथी खिलाड़ियों ने डरा दिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 22, 2019 11:39 AM2019-12-22T11:39:02+5:302019-12-22T11:39:02+5:30

Sachin Tendulkar recalls how his teammates scared him ahead of his first international press conference | 'तेरी आज वाट लगने वाली है', सचिन की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले साथी खिलाड़ियों ने क्यों कहा था ऐसा, खुद किया खुलासा

सचिन ने शेयर की अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी मजेदार यादें

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने साझा की अपनी पहली इंटरनेशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस की यादेंसचिन ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस 1990 में मैनचेस्टर में की थी

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि कैसे उनकी पहली इंटरनेशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें डराया था। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 1990 में मैनचेस्टर में शतक जड़ने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। सचिन ने इस मैच की दूसरी पारी में 119 रन बनाए थे और ये मैच ड्रॉ हो गया था।

इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की वजह से सचिन को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने खुलासा किया है कि कैसे उनके साथी खिलाड़ियों ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्हें डरा दिया था।

पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले साथी खिलाड़ियों ने डरा दिया था: सचिन

सचिन ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हां, ये ओल्ड ट्रैफर्ड था। और ड्रेसिंग रूम में हर कोई मुझे डरा रहा था। क्योंकि मैंने कभी विदेशी मीडिया और पोस्ट-मैच इंटरव्यू का सामना नहीं किया था। इसलिए ड्रेसिंग रूम में हर किसी ने मुझे डराया, 'तेरी आज वाट लगने वाली है, वो तुमसे हर तरह के सवाल पूछेंगे।'

सचिन ने कहा, 'और उस समय माधव मंत्री हमारे मैनेजर थे, तो उन्होंने कहा, चिंता मत करो। उन्होंने मेरे कंधे पर अपना हाथ रखा और कहा, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा, तुम्हें केवल मैच के बारे में बात करनी है।'

 1990 में मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच में भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ग्राहम गूच, माइक आथरटन और रॉबिन स्मिथ के शतकों की मदद से 519 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 रन की मदद से 432 रन बनाए। 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 320 रन बनाए दिए और भारत को 408 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। इसके बाद युवा सचिन की 17 चौकों से सजी 119 रन की दमदार पारी की मदद से भारत मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा।

Open in app