एमएस धोनी कब लेंगे संन्यास? इस सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने कह दी ये बात

वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही एमएम धोनी के प्रदर्शन पर फैंस और जानकारों की नजर है।

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2018 1:15 PM

Open in App

नई दिल्ली, 22 जुलाई: हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर आए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की अटकलें भी सोशल मीडिया पर खूब छाई रही। खासकर तीसरे वनडे में जब धोनी ने मैच के बाद अंपायर से गेंद ली तो इसे इसी रूप में देखा गया कि शायद उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे खेल लिया हैI हालांकि, बाद में भारतीय टीम को कोच रवि शास्त्री ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया।

इस बीच दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने धोनी के संन्यास लेने के बारे में हो रही बातों पर कहा है कि ऐसे फैसले खुद खिलाड़ी को लेने होते हैं। 'द मुंबई मिरर' के अनुसार सचिन ने कहा, यह फैसला केवल खिलाड़ी ले सकता है। उनके (धोनी) जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम में है, उसे मालूम है कि उससे क्या उम्मीद की जाती है और वह कहा हैं। इसलिए मैं यह फैसला धोनी पर छोड़ देना चाहूंगा।'

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने खोला राज, जो रूट ने कैसे तोड़ा कुलदीप यादव की गेंदबाजी का तिलिस्म

सचिन ने आगे कहा, 'धोनी ने काफी क्रिकेट खेला है और वह खेल को किसी और ज्यादा बेहतर समझते हैं। उन्हें अपनी मानसिक स्थिति का भी पता है। इसलिए मुझे लगता है कि हमें यह फैसला उनपर छोड़ना चाहिए। उनका साथी खिलाड़ी होने के नाते मैं उन्हें जानता हूं और मेरे हिसाब से अपने करियर पर फैसला लेने के मामले में खुद उनसे बेहतर कोई नहीं है।'

गौरतलब है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट का कप्तानी पद छोड़ने के बाद से ही उनके प्रदर्शन पर फैंस और जानकारों की नजर है। पिछले साल भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि धोनी को प्रदर्शन करना होगा नहीं तो टीम में किसी और को भी जगह मिल सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज में धोनी ने दूसरे मैच में 59 गेंदों पर 37 रनों की बेहद धीमी पारी खेली थी, जब भारत 323 के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। ऐसे ही तीसरे वनडे में भी धोनी ने 66 गेंदों पर 42 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- रिद्धिमान साहा की चोट मामले में एनसीए के फिजियो सवालों के घेरे में, भुवनेश्वर-केदार जाधव की भी चोट बिगाड़ने का आरोप

टॅग्स :एमएस धोनीसचिन तेंदुलकरभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या