Highlightsआने वाले समय में हम टूर्नामेंट के कार्यक्रम, नीलामी और खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेंगे।खेल और मनोरंजन से भरा एक और सत्र लाने के लिये बेताब हैं।
SA20 league 2025: बेतवे एसए20 लीग का तीसरा सत्र नौ जनवरी से आठ फरवरी 2025 के बीच खेला जायेगा । लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने शुक्रवार को यह घोषणा की । पहले दो सत्र की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की नजरें लगातार तीसरे खिताब पर होंगी। स्मिथ ने कहा ,‘पहले दो सत्रों की सफलता के बाद हम एक बार फिर इस सिलसिले को जारी रखते हुए सभी को विश्व क्रिकेट के नामी गिरामी सितारों को खेलते देखना का मौका देना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा ,‘आने वाले समय में हम टूर्नामेंट के कार्यक्रम, नीलामी और खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। हम खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिये खेल और मनोरंजन से भरा एक और सत्र लाने के लिये बेताब हैं।’