हाशिम अमला ने 27वां वनडे शतक जड़ते हुए तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, फिर भी 'इसलिए' हुई आलोचना

Hashim Amla: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने महज 167 पारियों में 27वां वनडे शतक जड़ते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 20, 2019 10:38 AM

Open in App

हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पहले वनडे में अपना 27वां शतक जड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। अमला ने सबसे तेज 27 शतक बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। अमला ने 120 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली।

हाशिम अमला ने अपनी 167वीं पारी में 27वां वनडे शतक जड़ा और उन्होंने 169 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली को पीछे छोड़ा। खास बात ये है कि 2018 में एक भी शतक न जमा पाने वाले अमला ने 15 महीन के लंबे इंतजार के बाद अपना पहला वनडे शतक जड़ा। अमला ने अपना आखिरी वनडे शतक 15 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ 112 गेंदों में 110 रन की पारी खेलते हुए बनाया था। 

27 शतक बनाने के साथ ही हाशिम अमला सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं 27 शतक तक पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सचिन तेंदुलकर ने ये उपलब्धि 254 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 404 पारियों और रिकी पॉन्टिंग ने 308 पारियों में ये कमाल किया था। 

अमला से पहले विराट कोहली ने जनवरी 2017 में सचिन, जयसूर्या और पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 27 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब अमला ने तोड़ दिया है।

9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय हाशिम अमला ने 170 वनडे की 167 पारियों में 50.35 के औसत से 27 शतकों और 37 अर्धशतकों की मदद से 7804 रन बनाए हैं। 

सबसे तेज 27 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज

हाशिम अमला-167 पारी

विराट कोहली-169 पारीसचिन तेंदुलकर-254 पारीरिकी पॉन्टिंग-308 पारीसनथ जयसूर्या-404 पारी

रिकॉर्ड तोड़ पारी के बावजूद क्यों हुई अमला की आलोचना

हाशिम अमला के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से शिकस्त मिला। यही वजह है कि इस रिकॉर्ड शतक के बावजूद अमला की धीमी पारी की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया में कुछ फैंस ने तो अमला की इस पारी को 'स्वार्थी' तक करार दिया। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में सिर्फ 2 विकेट गंवाने और अमला के शतक के बावजूद 50 ओवर में 2 विकेट 266 रन ही बना सकी, जो पाकिस्तान को हराने के लिए नाकाफी साबित हुआ। अमला ने 120 गेंदों में 108 रन की नाबार पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90 का रहा, जो कम माना जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35 ओवर के बाद 160/1 था लेकिन विकेट हाथ में होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका टीम आखिरी 10 ओवरों में 76 रन ही बना सकी। हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने भी कहा, 'इन दोनों ने शानदार बैटिंग की लेकिन वे शायद 15-20 रन कम रह गए, जो हम थोड़ा और प्रयास करके स्कोर कर सकते थे।'

खास बात ये है कि 1992 वर्ल्ड कप के बाद से किसी वनडे मैच में सिर्फ दो विकेट खोने वाली टीम के लिए ये पहली पारी का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान ने 1992 में मेलबर्न में 2 विकेट गंवाने के बावजूद पहली पारी में 220 रन ही बनाए थे। 

टॅग्स :हासिम आमलाविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरसाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या