VIDEO: 'डी कॉक 2.0' की तूफानी डबल सेंचुरी, पाकिस्‍तान को जमकर कूटा...

Ryan Rickelton Double Century: रियान रिकेलटन के पहले दोहरे शतक और काइल वेरेने के आक्रामक अर्धशतक की मदद से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच चुके दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 429 रन बनाये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2025 18:54 IST2025-01-04T18:51:15+5:302025-01-04T18:54:37+5:30

SA vs PAK 2nd Test Ryan Rickelton Double Century in cape town | VIDEO: 'डी कॉक 2.0' की तूफानी डबल सेंचुरी, पाकिस्‍तान को जमकर कूटा...

VIDEO: 'डी कॉक 2.0' की तूफानी डबल सेंचुरी, पाकिस्‍तान को जमकर कूटा...

googleNewsNext
HighlightsSA vs PAK 2nd Test: 'डी कॉक 2.0' की तूफानी डबल सेंचुरी, पाकिस्‍तान को जमकर कूटा...

SA vs PAK 2nd Test: रियान रिकेलटन के पहले दोहरे शतक और काइल वेरेने के आक्रामक अर्धशतक की मदद से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच चुके दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 429 रन बनाये। लंच के समय रिकेलटन 213 रन बनाकर खेल रहे थे।

जबकि वेरेने ने 88 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन बना लिये हैं। दोनों ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 106 रन जोड़ लिये हैं। रिकेलटन ने अपनी 295 गेंद की पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया। लंच से पहले एकमात्र विकेट डेविड बेडिंघम के रूप में गिरा जो मोहम्मद अब्बास की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच देकर लौटे।

Open in app