SA vs IND 2nd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का लक्ष्य, पंत ने खेली 85 रनों की शानदार पारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने मेजबान टीम के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय पारी सीमित ओवर में 6 विकेट पर 287 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: January 21, 2022 06:02 PM2022-01-21T18:02:10+5:302022-01-21T18:24:23+5:30

SA vs IND 2nd ODI IND sets 288 target for South Africa | SA vs IND 2nd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का लक्ष्य, पंत ने खेली 85 रनों की शानदार पारी

SA vs IND 2nd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का लक्ष्य, पंत ने खेली 85 रनों की शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsपहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 287 रनऋषभ पंत ने खेली 85 रनों की शानदार पारी, कप्तान केएल राहुल ने बनाए 55 रन

SA vs IND 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने मेजबान टीम के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय पारी सीमित ओवर में 6 विकेट पर 287 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने  64 रनों पर अपने दो महत्वपूर्ण विकटों को गवा दिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने शानदर अर्धशतक जड़े।

भारतीय पारी में रनों का सबसे बड़ा योगदान ऋषभ पंत का रहा। उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने संभलकर पारी की शुरूआत की। शुरूआती दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने संभलकर खेला और अपने वनडे करियर का दसवां अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। 

पूर्व कप्तान कोहली भारतीय पारी के 13वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 5 गेंदें खेली और बिना कोई रन जोड़े महाराज की गेंद पर टेंबा बावुमा को कैच थमा दिया। 

कोहली अपने वनडे करियर में 14वीं बार बिना खाता खोले ऑउट हुए पर दिलचस्प ये रहा कि इससे पहले 13 बार उन्हें तेज गेंदबाजों ने आउट किया है। इस तरह केशव महाराज पहले ऐसे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में कोहली को शून्य पर आउट किया।

इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 40 रनों की कीमती पारी खेली और अपनी टीम को 287 रनों के लक्ष्य तक ले गए। वहीं अश्विन ने 25 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शमसी ने 2 विकेट झटके। 
 

 

Open in app