SA VS ENG Series: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आराम, इस टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी20 और वनडे सीरीज, देखें लिस्ट

SA VS ENG Series: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के कार्यभार और फिटनेस प्रबंधन के लिये वह वाइटैलिटी टी20 सीरीज और ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जो अगले महीने शुरू होंगे।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2022 03:15 PM2022-07-16T15:15:01+5:302022-07-16T15:16:55+5:30

SA VS ENG Series England Test captain Ben Stokes rested home T20I and odi series against South Africa see team list | SA VS ENG Series: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को आराम, इस टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी20 और वनडे सीरीज, देखें लिस्ट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के कार्यभार प्रबंधन के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।

googleNewsNext
Highlights27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज में आराम दिया जायेगा।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में खेल रहे बेन स्टोक्स खेल रहे हैं।

SA VS ENG Series: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के कार्यभार प्रबंधन के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।

भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में खेल रहे स्टोक्स 19 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के मैचों में भी खेलेंगे जिसके बाद उन्हें 27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज में आराम दिया जायेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के कार्यभार और फिटनेस प्रबंधन के लिये वह वाइटैलिटी टी20 सीरीज और ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जो अगले महीने शुरू होंगे।’

टीमें इस प्रकार हैं:

वनडे: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली

टी20: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली।

Open in app