अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो हम तीन विश्वकप जीत जाते- एस श्रीसंत

साल 2007 और 2011 की विश्वविजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने एक लाइव चैट में कहा कि अगर वह विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में खेलते तो भारत फिर से विश्वविजेता बन सकता था। मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण श्रीसंत का करियर बर्बाद हो गया था।

By शिवेंद्र राय | Published: July 19, 2022 03:03 PM2022-07-19T15:03:13+5:302022-07-19T15:06:13+5:30

S Sreesanth said if he played in the team led by Virat Kohli India would have won three World Cups | अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो हम तीन विश्वकप जीत जाते- एस श्रीसंत

श्रीसंत ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के लिए तीनों फार्मेट में खेल चुके हैं श्रीसंत2007 विश्वकप में पकड़ा था मिस्बाह का यादगार कैचश्रीसंत ने इसी साल मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दो बार विश्वविजेता टीम के सदस्य रह चुके एस. श्रीसंत ने कहा है कि अगर वह विराट कोहली की कप्तानी में खेले होते तो भारत की झोली में अब तक कई विश्वकप होते। पूर्व क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों के साथ लाइव चैट करते हुए कहा कि "अगर मैं विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा होता, तो भारत 2015, 2019 और 2021 में विश्व कप जीत जाता।"

श्रीसंत साल 2007 में धोनी की अगुआई वाली टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। साल 2011 के विश्वकप में भी श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेले थे। श्रीसंत का खिताबी मुकाबलों से खास नाता रहा है। साल 2007 में श्रीसंत ने पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह का यादगार कैच लिया था। साल 2011 के वनडे विश्वकप में श्रीसंत के फाइनल मुकाबला खेलने के आसार नहीं थे लेकिन आशीष नेहरा के चोटिल हो जाने के कारण उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिला था। साल 2011 के फाइनल को याद करते हुए श्रीसंत ने लाइव चैट के दौरान कहा कि उस समय हमने सचिन तेंदुलकर के लिए विश्वकप जीता था। 

अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए श्रीसंत ने कहा कि उनके कोच ने टेनिस बॉल से यॉर्कर फेंकना सिखाया था। इसी वजह से उन्हें कभी यॉर्कर डालने में दिक्कत नहीं आई। श्रीसंत ने कहा कि अगर आप जसप्रीत बुमराह से पूछेंगे तो वो भी यही बात कहेंगे। 

बता दें कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने के बावजूद विराट कोहली अपनी अगुआई में टीम को कोई विश्वकप नहीं जिता पाए। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 में चैंपियंस ट्राफी, 2019 में वनडे विश्वकप और 2021 में टी20 विश्वकप खेला लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। अगर एस श्रीसंत की बात की जाए तो दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। श्रीसंत के नाम कुल 87 टेस्ट विकेट, 75 वनडे विकेट और 7 टी-20 विकेट हैं। श्रीसंत ने इसी साल मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Open in app