मोहम्मद सिराज की बाउंसर लगने से किवी बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट, विल यंग के शतक ने कराई न्यूजीलैंड ए की वापसी

New Zealand A: कप्तान विल यंग के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ए ने भारत के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन बनाए 221/5

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 23, 2018 5:45 PM

Open in App

भारत ए के खिलाफ शुक्रवार से हैमिल्टन में शुरू हुए चार दिवसीय दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच  के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर न्यूजीलैंड ए के ओपनर हामिश रदरफोर्ड के हेलमेट पर लगने से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। 

अब रदरफोर्ड दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतरने से पहले डॉक्टर की सलाह लेंगे। मैच के पहले दिन सिराज की बाउंसर रदरफोर्ड के हेलमेट पर लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और रिटाडर्य हर्ट हो गए। उस समय वह 9 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, लेकिन इस बाउंसर के लगने के बाद वह पूरे दिन मैदान के बाहर ही रहे और बैटिंग के लिए नहीं उतरे।

हालांकि इस झटके के बावजूद  कप्तान विल यंग (नाबाद 117) की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 221 रन बना लिये। 

दिन का खेल समाप्त होने के समय यंग के साथ थीओ वैन वोर्कोम (32) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों अब तक छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़ चुके हैं। यंग ने 266 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन बनाये हैं।

इससे पहले भारत ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के 14 ओवर के बाद सलामी बल्लेबाज हैमिश रदरफोर्ड रिटायरर्ड हर्ट हो गये। इस समय टीम का स्कोर 25 रन था। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये टिम सीफेर्ट (16) को नवदीप सैनी (66 रन पर एक विकेट) ने चलता किया। रजनीश गुरबानी (36 रन पर दो विकेट) ने ग्लेन फिलिप (07) का विकेट लिया तो वहीं मोहम्मद सिराज (26 रन पर दो विकेट) ने राचिन रविंद्र (16) और कैम फ्लेचर (शून्य) को आउट कर न्यूजीलैंड ए को चौथा झटका दिया।

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :मोहम्मद सिराजन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या