RR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स विजयी, आवेश खान रहे लखनऊ की जीत के हीरो

काइल मेयर्स ने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और बटलर ने ठोस शुरुआत दिलाई। मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। आखिरी ओवर मे आवेश खान ने दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। अंत में लखनऊ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 19, 2023 23:25 IST2023-04-19T23:21:29+5:302023-04-19T23:25:47+5:30

RR vs LSG: Lucknow Super Giants victorious in thrilling match Avesh Khan is the hero of victory | RR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स विजयी, आवेश खान रहे लखनऊ की जीत के हीरो

RR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स विजयी

Highlightsलखनऊ की टीम ने बनाए थे 154 रनलखनऊ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाईलखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए

RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023(IPL 2023) का 26वां मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया।  राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे। मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। आखिरी ओवर मे आवेश खान ने दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। अंत में लखनऊ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई।

जवाब में खेलने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और बटलर ने ठोस शुरुआत दिलाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन-उल-हक पहला ओवर लेकर आए। पहली ही गेंद पर लखनऊ ने रिव्यू लिया, लेकिन गंवा दिया। यशस्वी जायसवाल को मार्क्स स्टोइनिस ने 44 रन पर पवेलियन भेजकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता दिलाई। राजस्थान रॉयल्स की टीम को संजू सैमसन के तौर पर दूसरा झटका लगा। सैमसन 2 रन बनाकर रन आउट हुए।  13वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन रन आउट हो गए। इसके तुरंत बाद बटलर भी स्टोइनिस की गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरान हेटमायर को पवेलियन की राह दिखाई। हेटमायर 5 गेंद में 2 रन ही बना पाए।     
 
इससे पहले काइल मेयर्स ने आईपीएल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद वह आउट हो गए। वह 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में निकोलस पूरन और युधवीर सिंह चरक रन आउट हुए। पूरन ने 20 गेंदों में 28 रन और युधवीर एक रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या चार रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला। 

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (w), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई

Open in app