अजहरुद्दीन के बेटे को 'बिना प्रथम श्रेणी' मैच खेले मिली गोवा रणजी टीम में एंट्री, उठे सवाल

Mohammad Azharuddin son Asaduddin: गोवा रणजी टीम में अजहर के बेटे असदुद्दीन की एंट्री पर सवाल उठे खड़े हुए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 28, 2018 06:03 PM2018-08-28T18:03:18+5:302018-08-28T18:03:18+5:30

Row over Mohammad Azharuddin son Asaduddin entry into Goa Ranji team | अजहरुद्दीन के बेटे को 'बिना प्रथम श्रेणी' मैच खेले मिली गोवा रणजी टीम में एंट्री, उठे सवाल

मोहम्मद अजहरुद्दीन

googleNewsNext

नई दिल्ली, 28 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मदअजहरुद्दीन इस सीजन में गोवा क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। अजहर की मौजदूगी से निश्चित तौर पर गोवा टीम को फायदा होगा लेकिन बिना एक भी प्रथम श्रेणी मैच खेले उनके 29 साल के बेटे असदुद्दीन को गोवा रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 

गोवा के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल शादाब जकाती ने अजहर के बेट के बिना कोई प्रथम श्रेणी मैच खेले सीधे गोवा रणजी टीम में एंट्री पर सवाल उठाए हैं।  टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जकाती ने कहा, 'अजहर एक महान खिलाड़ी थे लेकिन इसका मतलब नहीं है कि उनके बेटे को गोवा के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कीमत पर सीधे रणजी टीम में शामिल कर लिया जाए। असदुद्दीन ने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपना भाग्य आजमाया लेकिन वह असफल हो गए, लेकिन गोवा उनका स्वागत बांहें फैलाकर कर रहा है।'

पिछले सीजन तक जकाती गोवा क्रिकेट टीम के दो दशक तक नियमित सदस्य रहे थे। लेकिन पिछले सीजन में वह गोवा क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष सूरज लोतिकर का भरोसा जीतने में नाकामयाब रहे और पंजाब के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने के बावजूद उन्हें 'संन्यास' पर विटार करने को कह दिया गया।

इसके बाद पिछले सीजन में बाकी के रणजी मैचों से जकाती को टीम से बाहर कर दिया गया था और वह इस सीजन के लिए स्वप्निल आसनोदकर, सौरभ बांदेकर और अमित यादव जैसे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों समेत टीम के संभावितों का हिस्सा नहीं हैं। गोवा के लिए पहला रणजी शतक लगाने वाले नामदेव फड़ते ने कहा, 'बिना एक भी मैच खेले आप अजहर के बेटे को प्रोफेशनल खिलाड़ी कैसे कह सकते हैं।'

असदुद्दीन उन दो 'प्रोफेशनल खिलाड़ियों' में शामिल हैं जिन्हें इस सीजन के लिए गोवा की टीम में शामिल किया गया है। असदुद्दीन के अलावा कर्नाटक के अमित वर्मा को भी प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है और उनके चयन से भी सवाल उठे हैं।

शादाब जकाती ने कहा, 'इन बेवकूफी भरे निर्णयों की वजह से लोग गोवा क्रिकेट पर हंसते हैं। हम हंसी के पात्र बन गए हैं। आप किस आधार को प्रोफेशन खिलाड़ियों को ला रहे हैं। असदुद्दीन ने प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है और अमित ने रणजी का पिछला सीजन नहीं खेला है। अगर आप गोवा के क्रिकेटरों-स्वप्निल और सौरभ के रिकॉर्ड को देखें तो उनके रिकॉर्ड बेहतर हैं लेकिन दोनों को बाहर कर दिया गया।' 

Open in app