Highlightsरहाणे और रोहित कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर पर वक्त बिता रहे हैंरहाणे ने तस्वीर शेयर कर बताया कैसे बिता रहे हैं लॉकडाउन में वक्त, रोहित ने किया ट्रोल
कोरोना लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में क्रिकेट का खेल थमने के बाद खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर मजेदार भिड़ंत देखने को मिली।
लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए रहाणे ने कहा कि वह तस्वीरों के माध्यम से पुरानी यादों को जीते हुए लॉकडाउन के दौरान अपना समय बिता रहे हैं।
रोहित ने मजेदार अंदाज में किया रहाणे को ट्रोल
रहाणे ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हर दिन मैं कुछ समय खुद के लिए निकालता हूं, जहां मैं अपने विचारों को विश्राम देता हूं, उन्हें लिखता और पुरानी तस्वीरें देखता हूं। ये दिमाग को शांत रखने में मदद करता है।'
इसके जवाब में
रोहित शर्मा द्वारा किए गए ट्वीट ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी। रहाणे को जवाब देते हुए रोहित ने कहा, 'सच में भाई तुम्हें जल्द से जल्द खेलना शुरू करने की जरूरत है।'
मुंबई से आने वाले दोनों क्रिकेटर प्रथम श्रेणी और भारत के लिए साथ में ढेरों क्रिकेट खेल चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।
रहाणे लॉकडाउन में घर पर परिवार के साथ बिता रहे हैं वक्त (File Photo)
इन दोनों की आपसी समझ और दमदार साझेदारी का नूमना पिछले साल रांची में दक्षिण अफ्रीका के किलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान देखने को मिला था, जब इन दोनों ने 267 रन की साझेदारी की थी। रोहित ने उस टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक और रहाणे ने 11वां टेस्ट शतक जड़ा था। भारत ने वह मैच एक पारी और 202 रन के बड़े अंतर से जीता था।
रोहित ने मजेदार अंदाज में किया रहाणे को ट्रोल (Twitter)
रोहित और रहाणे दोनों इस समय कोरोना लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ क्वॉलिटी समय बिता रहे हैं।
बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका अगस्त में दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज करवाने पर चर्चा कर रही हैं।