टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह और भारतीय टीम इसे लेकर किसी मुगालते में नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका में उन्हें मैदान पर कैसे हालात का सामना करना है। वेबसाइट क्रिकबज के साथ एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का बॉलिंग अटैक सबसे अलग और घातक है।
रोहित शर्मा ने कहा, 'इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास भी अपने घर में खेलते वक्त काफी विभिन्नता रहती है लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी बिल्कुल अलग और घातक है। यह एक जैसी नहीं है।'
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से दक्षिण अफ्रीकी टीम में मोर्ने मोर्कल और डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों की भी वापसी हो रही है। स्टेन तो चोट के कारण करीब एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी की गेंदबाजी पर कहा, 'उनके पास भिन्नता, अनुभव और बहुस्तरीय कुशलता है।'
रोहित शर्मा के अनुसार, 'कागिसो रबादा लंबे कद के हैं जो तेजी से गेंद पटक सकते हैं। मोर्ने मोर्कल भी वैसे ही हैं। डेल स्टेन के पास अनुभव है और वह नए और पुराने गेंदों का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीकी हालात में वेर्नोन फिलैंडर बहुत खतरनाक हैं और आसानी से कोई रन नहीं देते हैं। हम अगले एक साल में जिस तरह के भी गेंदबाजी अटैक का सामना करने वाले हैं, उनमें यह सबसे खतरनाक है।'
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में 5 जनवरी से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक और फिर वनडे में जबर्दस्त प्रदर्शन के कारण सभी की निगाहें इस समय रोहित शर्मा पर टिकी हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बाद हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम की है।