IND Vs NZ 1st 20: रोहित शर्मा ने बताया 8 बल्लेबाजों के बावजूद 80 रनों से क्यों हारी टीम इंडिया

भारत इस हार के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। टीम इंडिया को अपना अगला मैच अब ऑकलैंड में 8 फरवरी को खेलना है।

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2019 06:03 PM2019-02-06T18:03:58+5:302019-02-06T18:03:58+5:30

rohit sharma says india were outplayed in three departments after defeat in 1st t20 vs nz | IND Vs NZ 1st 20: रोहित शर्मा ने बताया 8 बल्लेबाजों के बावजूद 80 रनों से क्यों हारी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और भारत के लिए यह बेहद मुश्किल मैच रहा।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टी20 मैच में 80 रनों से हार मिली। यह इंटरनेशनल टी20 में रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी हार है। वेलिंगटन में भारत के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य था पर पूरी टीम 139 रनों पर सिमट गई। 

इस हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'यह मुश्किल मैच था। हम तीनों क्षेत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रहे। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और हमें मालूम था कि 200 से ज्यादा का लक्ष्या आसान नहीं होने वाला है। हमने पूर्व में भी ऐसे लक्ष्यों का पीछा किया है और इसलिए हम 8 बल्लेबाजों के साथ खेले।'

रोहित ने आगे कहा, 'हमने छोटी-छोटी साझेदारियां भी नहीं कर सके और इसने इस लक्ष्य को और मुश्किल बना दिया। न्यूजीलैंड ने खासकर अच्छा खेला। उन्होंने साझेदारियां की और इसलिए वे बड़े स्कोर की बढ़ गये।'

भारत इस हार के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। टीम इंडिया को अपना अगला मैच अब ऑकलैंड में 8 फरवरी को खेलना है। रोहित शर्मा ने कहा, 'हमें अब ऑकलैंड जाना है और वहां की परिस्थिति को देखकर उसी हिसाब से अपनी योजना को आगे बढ़ाना है।'

बकौल रोहित, 'हम लक्ष्य का पीछा करने के मामले में अच्छे हैं और इसलिए हम 8 बल्लेबाजों के साथ खेले। हमे पूरा विश्वास है कि जो भी लक्ष्य हमारे सामने है, हम उसे हासिल कर सकते हैं लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।'

वेलिंगटन टी20 में टिम सेफर्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 43 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान टिम ने 7 चौके और 6 छक्के लगाये। भारतीय टीम दूसरा टी20 ऑकलैंड में 8 फरवरी को खेलेगी। इसके बाद तीसरा और आखिरी टी20 मैच भारतीय टीम हैमिल्टन में 10 फरवरी को खेलेगी। टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया था।

Open in app