रोहित शर्मा ने बताया एकमात्र ऐसी जगह का नाम, जहां टीम इंडिया को नहीं मिलता कोई समर्थन

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल के साथ एक वीडियो चैट में एकमात्र ऐसी जगह का नाम बताया है जहां भारतीय टीम को समर्थन नहीं मिलता

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 17, 2020 15:02 IST2020-05-17T15:01:36+5:302020-05-17T15:02:38+5:30

Rohit Sharma says Bangladesh is only place where Team India does not get any support | रोहित शर्मा ने बताया एकमात्र ऐसी जगह का नाम, जहां टीम इंडिया को नहीं मिलता कोई समर्थन

रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया को बांग्लादेश को कोई समर्थन नहीं मिलता (File Photo)

Highlightsभारत और बांग्लादेश के पास जुनूनी क्रिकेट फैंस हैं: तमीम इकबाल से रोहित शर्माहम जहां भी जाते हैं हमें समर्थन मिलता है, बांग्लादेश ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां हमें कोई समर्थन नहीं मिलता: रोहित

वैसे तो टीम इंडिया घर में खेले या विदेश में उसे हर जगह जबर्दस्त समर्थन मिलता है, लेकिन स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि केवल एक जगह ऐसी है, जहां टीम इंडिया को ज्यादा समर्थन नहीं मिलता है। रोहित ने कहा कि बांग्लादेश एक ऐसी जगह है जहां भारतीय टीम को बहुत समर्थन नहीं मिलता है। 

बांग्लादेश को 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की पूर्ण सदस्यता मिलने के बाद से ये दोनों पड़ोसी देश कई द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में कई बार एकदूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं।  

रोहित ने बताया उस जगह का नाम, जहां नहीं मिलता टीम इंडिया को सपोर्ट

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रोहित ने बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल से इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो चैट में कहा, भारत और बांग्लादेश के पास जुनूनी क्रिकेट फैंस हैं, जब हम गलतियां करते हैं तो हमारी चारों तरफ से आलोचना होती है, मुझे पता है कि बांग्लादेश में भी ऐसी ही स्थिति है, मुझे पता है कि बांग्लादेश में फैंस कितने जुनूनी हो सकते हं, जब हम मैदान पर खेलने आते हैं तो ये अविश्वसनीय होता है। भारत कोबिना दर्शकों के समर्थन के मैच खेलने की आदत नहीं है, लेकिन बांग्लादेश ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां हमें कोई समर्थन नहीं मिलता।'

कई विदेशी खिलाड़ियों और कप्तानों ने नोटिस किया है कि कैसे उनकी टीमों को अपने ही मैदानों पर खेलने पर प्रवासी भारतीय फैंस द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ता है।
 
लेकिन रोहित के मुताबिक, बांग्लादेश में ऐसी स्थिति नहीं है। हिटमैन ने साथ ही हाल के वर्षों में क्रिकेट जगत में ताकत बनकर उभरने के लिए तमीम इकबाल और बांग्लादेशी टीम की तारीफ भी।
 
रोहित ने कहा, 'हम जहां भी जाते हैं हमें समर्थन मिलता है, बांग्लादेश ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां हमें कोई समर्थन नहीं मिलता। मुझे पता है बांग्लादेशी फैंस सच में आपके साथ खड़े हो जाते हैं, ये अब एकदम अलग बांग्लादेशी टीम है, आपकी टीम में अब एक उत्सुकता नजर आती है, हर कोई ये कहता है। हमने इसे 2019 वर्ल्ड कप के दौरान आपके प्रदर्शन में भी देखा है।' 

Open in app