भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर रोहित शर्मा ने ट्विटर पर बयां किया दर्द, लिखी ये बात

इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टी-20 और पहले वनडे मैच में शतक ठोकने वाले वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है।

By सुमित राय | Published: July 19, 2018 3:47 PM

Open in App

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टी-20 और पहले वनडे मैच में शतक ठोकने वाले वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। टेस्ट टीम में सेलेक्ट नहीं होने के बाद रोहित शर्मा ने अपना दर्द ट्विटर पर बयां करते हुए लिखा है 'कल फिर सूरज निकलेगा'।

रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने आखिरी टी-20 मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। वही रोहित ने पहले वनडे में 137 रनों की पारी खेली थी। हालांकि बाद के दो वनडे में रोहित फेल हुए थे और 15 व 2 रनों की पारी खेली थी।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया था। रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था इसके बाद से उन्होंने सिर्फ 25 टेस्ट मैच खेले हैं। 5 साल के टेस्ट करियर में रोहित ने 1479 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। रोहित का टेस्ट मैचों में उच्चतम स्कोर 177 है।

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा ने 183 वनडे मैच खेले हैं और 6748 रन बनाए हैं। रोहित के नाम वनडे मैचों में 2 दोहरा शतक दर्ज है। रोहित ने वनडे में 18 शतक व 37 अर्धशतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 264 है। रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में 587 चौके और 173 छक्के लगाए हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माभारत vs इंग्लैंडटेस्ट क्रिकेटबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या