रोहित शर्मा, मंसूर अली खान पटौदी के साथ इस शर्मनाक सूची में हुए शामिल

पटौदी की घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट हार का रिकॉर्ड 1969 में आया था। उस साल भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच गंवाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया से एक मैच हारा था। 2024 में रोहित की टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच गंवाया और फिर न्यूजीलैंड से लगातार तीन टेस्ट हारकर उस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

By रुस्तम राणा | Published: November 04, 2024 2:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच हारने वालों की अनचाही सूची में शामिल हो गएपिछला रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम था, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैच हारने वाली टीम की अगुआई की थी

IND vs NZ, 3rd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया। इस तरह न्यूजीलैंड ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई, क्योंकि भारतीय टीम ने 2012 के बाद से घरेलू धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी और तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में कभी क्लीन स्वीप नहीं किया था।

मुंबई टेस्ट 2024 में आखिरी टेस्ट मैच था जो भारतीय धरती पर खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम यह मैच हार गई। इसके साथ ही भारत ने साल का अंत 11 टेस्ट मैचों में से 4 हार के साथ किया। इस तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच हारने वालों की अनचाही सूची में शामिल हो गए। पिछला रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम था, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैच हारने वाली टीम की अगुआई की थी।

पटौदी की घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट हार का रिकॉर्ड 1969 में आया था। उस साल भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच गंवाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया से एक मैच हारा था। 2024 में रोहित की टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच गंवाया और फिर न्यूजीलैंड से लगातार तीन टेस्ट हारकर उस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ब्लैककैप्स के खिलाफ़ घरेलू टीम की हार में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज़ के पहले मैच में 8 विकेट से हार, पुणे में 113 रन की हार और मुंबई में 26 रन से हार शामिल है। भारत अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा, जिसमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फ़ाइनल में जगह बनाना दांव पर लगा होगा।

टॅग्स :रोहित शर्माटीम इंडियाटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या