रोहित शर्मा को पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज हैदर अली ने बताया अपना रोल मॉडल, कहा, 'उनकी तरह खेलना चाहता हूं'

Haider Ali, Rohit Sharma: पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज हैदर अली ने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह उनकी तरह आक्रामक बैटिंग करना चाहते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2020 6:41 AM

Open in App
ठळक मुद्दे.युवा बल्लेबाज हैदर अली ने बताया रोहित शर्मा को अपना आदर्श, कहा, उनकी तरह खेलना चाहता हूंहैदर अली ने 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 645 रन, 5 लिस्ट ए मैचों में 218 रन और 15 टी20 मैचों में 301 रन बनाए हैं

कराची: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की तरह गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार-बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं। इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली का इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में चयन हुआ है ।

उन्होंने एक ऑनलाइन मीडिया संवाद में कहा,‘‘जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोल मॉडल रोहित शर्मा हैं। मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्षक्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं । उनकी तरह सफाई से बड़े शॉट लगाना चाहता हूं। वह तीनों प्रारूपों में शानदार खेलते हैं।’’

अली ने कहा ,‘‘सबसे बड़ी बात यह है कि वह 50 पार करने पर सौ बनाते हैं और फिर 150 या 200 की सोचते हैं । मैं भी उनकी तरह बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं। वह वाकई मैच विनर हैं।’’ 

19 वर्षीय हैदर अली ने अब तक अपने करियर में 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 645 रन, 5 लिस्ट ए मैचों में 218 रन और 15 टी20 मैचों में 301 रन बनाए हैं।

वहीं अली के आदर्श रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2141 रन, 22 वनडे में 29 शतकों और 43 अर्धशतकों की मदद से 9115 रन और 108 टी20 इंटरनेशल में 4 शतक, 21 अर्धशतकों की मदद से 2273 रन बनाए हैं।  

रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनरों में गिना जाता है। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतक की मदद से सर्वाधिक 648 रन बनाए थे।

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या