रोहित ने कहा, 'जब शमी देखते हैं हरी पिच तो खाते हैं ज्यादा बिरयानी', तेज गेंदबाज को मजेदार अंदाज में किया ट्रोल

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ज्यादा बिरयानी खाने की बात कहकर मजेदार अंदाज मे कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 2, 2020 02:36 PM2020-05-02T14:36:19+5:302020-05-02T14:36:19+5:30

Rohit Sharma hilariously trolls Mohammed Shami with extra biryani jibe | रोहित ने कहा, 'जब शमी देखते हैं हरी पिच तो खाते हैं ज्यादा बिरयानी', तेज गेंदबाज को मजेदार अंदाज में किया ट्रोल

रोहित ने ज्यादा बिरयानी की बात कहते हुए मोहम्मद शमी को कर दिया ट्रोल

googleNewsNext
Highlightsशमी जब भी हरी पिच देखते हैं तो वह अतिरिक्त बिरयानी खाते हैं: रोहितअब बुमराह और शमी के बीच बल्ले को छकाने की प्रतियोगिता चलती रहती है: रोहित

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार (30) को अपना 33वें जन्मदिन मनाया। हिटमैन हाल ही में महिला क्रिकेट स्टारों स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ 'द डबल-ट्रबल' शो में नजर आए, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में एक रोचक किस्सा साझा किया।
 
रोहित और मोहम्मद शमी ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में घरेलू टेस्ट सीरीज में एक साथ किया था। इसके बाद से ये दोनों टीम इंडिया की कई शानदार जीतों का हिस्सा रहे हैं। रोहित ने खुलासा किया शमी को हरी पिचों पर गेंदबाजी पसंद है और वह इसके लिए कुछ ज्यादा बिरयानी खाकर आते हैं।

रोहित ने कहा, 'शमी को दिखती है हरी पिच तो खाते हैं ज्यादा बिरयानी'

रोहित ने कहा, 'हम नेट सेशन के लिए जिन पिचों का इस्तेमाल करते हैं, वे हमेशा ही हरी और नमी से भरी होती हैं। और शमी जब भी हरी पिच देखते हैं तो वह अतिरिक्त बिरयानी खाते हैं! बुमराह को भी खेलना मुश्किल है लेकिन वह पिछले दो-तीन साल से ही टीम में हैं। शमी के साथ मैं 2013 से खेल रहा हूं। लेकिन हां, अब बुमराह और शमी के बीच बल्ले को छकाने की प्रतियोगिता चलती रहती है। कौन ज्यादा बार हेलमेट को हिट कर सकता है।'

रोहित ने गुरुवार को अपना 33वें जन्मदिन मुंबई में अपने परिवार के साथ मनाया। साथ ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों, साथी खिलाड़ियों और फैंस के शुभकामना संदेशों का भी जवाब दिया।

ये स्टार बल्लेबाज इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर पांचवें टी20 मैच के दौरान लगी पिंडली की चोट के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर है। रोहित को आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करनी थी, लेकिन ये टी20 लीग कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित है।

Open in app