साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रोहित के आउट होने के बाद एक बार फिर उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक दो टेस्ट की चार पारियों और तीन वनडे मैचों में एक बार भी 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं।
वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा तीन दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा डरबन में खेले गए पहले वनडे में 30 गेंदों में 20 रन ही बना सके, वहीं सेंचुरियन वनडे में भी रोहित फिर फ्लॉप रहे और 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। रोहित की पारियों पर नजर डालें तो वह कुछ इस तरह है- 0, 15, 20, 47, 10, 10 और 11 रहा है।
ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा सिर्फ इस दौरे पर फ्लॉप हुए हैं। इससे पहले दौरे पर भी रोहित फ्लॉप रहे थे। साउथ अफ्रीका के पिछले दौरे पर रोहित ने दो मैचों में 11.25 की औसत से सिर्फ 45 रन बनाए थे।
शिखर ने तीसरे वनडे से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। दुभार्ग्यवश वो आउट हो गए थे। लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।' लेकिन इसके बाद भी रोहित का फ्लॉप शो जारी रहा।