Ind vs WI: रोहित शर्मा ने बनाया 'अनोखा' रिकॉर्ड, बने ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में 137 गेंदों में 162 रन की तूफानी पारी खेलते हुए बनाए कई रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 30, 2018 12:31 IST2018-10-30T12:06:28+5:302018-10-30T12:31:03+5:30

Rohit Sharma becomes first player to score 150 runs and take 3 catches as a fielder in an ODI | Ind vs WI: रोहित शर्मा ने बनाया 'अनोखा' रिकॉर्ड, बने ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को मुंबई में खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ते हुए 162 रन की जोरदार पारी खेली।

मैन ऑफ मैच रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। उन्होंने अंबाती रायुडू (100) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े। अपनी इस शतकीय पारी से रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले रोहित ने एक अनोख विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड

दरअसल, रोहित ने बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और विंडीज पारी के दौरान तीन कैच लपक लिए। इसके साथ ही रोहित किसी वनडे मैच में 150 रन बनाने और फील्डर के के रूप में तीन कैच लपकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।  

विंडीज पारी के दौरान रोहित शर्मा ने मार्लोन सैमुअल्स, फैबियन एलेन और एश्ले नर्स के कैच समेत कुल तीन कैच पकड़ते हुए एक ही मैच में 150 प्लस रन बनाने और तीन कैच पकड़ने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत ने रन के लिहाज से वनडे में अपनी तीसरी सबसे बड़ी और घर में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 377 रन बनाए और जवाब में विंडीज को 153 रन पर समेट दिया।

रोहित ने इस शानदार शतक की बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ओपनर के तौर पर 19वां वनडे शतक जड़ते हुए उन्होंन सौरव गांगुली की बराबरी की। रिकॉर्ड सचिन के नाम है जिन्होंने अपने करियर में ओपनर के तौर पर 45 शतक जड़े हैं। 

इस मैच के दौरान रोहित चौथे सबसे कम पारियों में 21 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 186 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है और उनसे आगे सिर्फ हाशिम अमला (116), विराट कोहली (138), एबी डिविलियर्स (183), सचिन तेंदुलकर (200), सौरव गांगुली (217) ही हैं। 

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में सातवीं बार 150 प्लस का स्कोर बनाया। वनडे में सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड पहले से ही उनके नाम है। दूसरे नंबर पर 5-5 150 प्लस स्कोर के साथ सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

इस मैच के दौरान रोहित सचिन तेंदुलकर (195) को पीछे छोड़ते हुए धोनी (211) के बाद अब वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने अब तक वनडे में 196 छक्के लगाए हैं।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी-211 
रोहित शर्मा*-196 
सचिन तेंदुलकर-195
सौरव गांगुली-189 
युवराज सिंह-153 

Open in app