जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच को बताया करियर का सबसे अहम मुकाबला, जानें किस टीम से होगी भिड़ंत

रोड्रिग्स ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा।

By भाषा | Published: February 13, 2020 04:08 PM2020-02-13T16:08:43+5:302020-02-13T16:08:43+5:30

Rodrigues excited ahead of T20 WC opener against Australia | जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच को बताया करियर का सबसे अहम मुकाबला, जानें किस टीम से होगी भिड़ंत

जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच को बताया करियर का सबसे अहम मुकाबला, जानें किस टीम से होगी भिड़ंत

googleNewsNext
Highlightsजेमिमा रोड्रिग्स 21 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेकरार है।जेमिमा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबला उनके करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा।

भारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 21 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेकरार है और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबला उनके करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा। दोनों टीमें बुधवार को त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला का फाइनल खेलने के बाद विश्व कप में खेलेंगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन से जीत हासिल की थी। राउंड रोबिन चरण के अपने मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक एक जीत हासिल की थी और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के पिछले चरण में भारत ने ग्रुप चरण में आस्ट्रेलिया को पराजित किया था।

रोड्रिग्स ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में और वो भी विश्व कप में खेलना मेरे लिये अहम होगा। भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया में उससे भिड़ने से रोमांचक कुछ और नहीं हो सकता, इसलिये हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित होंगे।’’

दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। भारतीय टीम में जहां स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में एलिसे पैरी, मेग लैनिंग और एलिसा हीली जैसी खिलाड़ी हैं जो पिछले साल शानदार फार्म में थीं। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगान स्कट ने भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना की तारीफों के पुल बांधे जो त्रिकोणीय श्रृंखला में 43.20 के औसत से 216 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

स्कट ने कहा, ‘‘स्मृति मंधाना शानदार फार्म में है। उसने अंतरराष्ट्रीय मैचों और डब्ल्यूबीबीएल स्तर पर कई दफा मेरी गेंदों को सीमा के पार पहुंचाया। वह बायें हाथ की बल्लेबाज है और मैदान में चारों ओर हिट कर सकती है।’’

स्कट भारतीय कप्तान हरमनप्रीत से भी सतर्क रहना चाहेंगी जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2017 सेमीफाइनल में 171 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ी है जो विश्व कप में यहां बड़ी पारी से काफी मशहूर हो गयी थीं। और मुझे लगता है कि उसके बाद उसने साबित किया है कि वह अन्य मैचों में भी ऐसा कर सकती है।’’

Open in app