भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने की संन्यास की घोषणा, 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में थे शामिल, आईपीएल में खूब चलाए बल्ले

रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है उथप्पा दुनिया की दूसरी टी20 लीग में भी अब खेलते नजर आ सकते हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2022 08:28 PM2022-09-14T20:28:44+5:302022-09-14T20:37:25+5:30

Robin Uthappa, T20 World Cup winner player retires from all forms of cricket | भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने की संन्यास की घोषणा, 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में थे शामिल, आईपीएल में खूब चलाए बल्ले

रोबिन उथप्पा ने की संन्यास की घोषणा (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsरोबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट सहित भारतीय क्रिकेट में सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया।2007 की टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे थे रोबिन उथप्पा।आईपीएल में भी बेहद सफल साबित हुए उथप्पा, 2014 में केकेआर को खिताब जीते में निभाई थी अहम भूमिका।

नई दिल्ली: भारत की टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के सदस्य रहे रोबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट सहित भारतीय क्रिकेट में सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वह वर्ल्ड कप जीता था। इस टूर्नामेंट में उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 'बॉल आउट' तक पहुंचे मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे।

उथप्पा ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होता है, और बड़े आभार के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

उथप्पा अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। जमीनी शॉट खेलने में माहिर रहे उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में काफी सफल रहे। आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता के पीछे उथप्पा का बड़ा योदगान रहा। उन्होंने उस सीजन में 138 के स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए थे।

उथप्पा ने भारत के लिए 60 एकदिवसीय और 13टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया। साल 2004 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे उथप्पा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2006 में किया था।

अब 36 साल के हो चुके उथप्पा ने अपने करियर में अभी तक 205 आईपीएल मैच भी खेले हैं और 4952 रन बनाए। वह 2021 में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सदस्य रहे।

उथप्पा ने अभी तक आईपीएल के सभी 15 सीजन खेले हैं और लीग में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं।

Open in app