Road Safety World Series T20 2020: जानिए कौन हैं अब तक के टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाजी में किसने मचाई सनसनी

Road Safety World Series T20 2020 में भारत ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी अपना खाता खोल चुका है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 12, 2020 4:03 PM

Open in App
ठळक मुद्दे7-22 मार्च तक खेला जाएगा दिग्गजों का टूर्नामेंट।इंडिया लीजेंड्स ने दर्ज की पहले दोनों मैचों में जीत।

Road Safety World Series T20 2020 में अब तक 4 मैच पूरे हो चुके हैं। 7-22 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से सभी टीमों को फाइनल से पहले 4-4 मुकाबले खेलने हैं।

फिलहाल भारत ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी अपना खाता खोल चुका है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को अब तक एक ही मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।

अब तक मैच के नतीजे-

7 मार्च- इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया।

8 मार्च- श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से मात दी।

10 मार्च- भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज की।

11 मार्च- साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा।

टूर्नामेंट में अब तक भले ही 21 में से 4 ही मैच संपन्न हुए हैं, लेकिन टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में नजर डालें, तो नाथन रियार्डन 1 पारी में 96 रन बनाकर शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं टॉप-5 में 2 भारतीयों का नाम शुमार है।

टॉप-5 बल्लेबाज-

1) नाथन रियार्डन 96 रन (1 मैच)2) शिवनारायण चंद्रपॉल, 82 रन (2 मैच)3) वीरेंद्र सहवाग, 77 रन (2 मैच)4) डैरेन गंगा, 63 रन (2 मैच)5) मोहम्मद कैफ, 60 रन (2 मैच)

टॉप-5 गेंदबाज-

वहीं बात अगर सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की करें, तो मुनाफ पटेल ने 2 मैचों में 43 रन देकर 6 विकेट झटके हैं। वहीं दूसरे पायदान पर चामिंडा वास (3 विकेट) मौजूद हैं।

1) मुनाफ पटेल 6 विकेट (2 मैच)2) चामिंडा वास, 3 विकेट (2 मैच)3) पॉल हैरिस, 3 विकेट (1 मैच)4) रंगना हेराथ, 3 विकेट (2 मैच)5) जहीर खान, 3 विकेट (2 मैच)

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागटी20जहीर खानमुनाफ पटेलरंगना हेराथमोहम्मद कैफ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या