IPL 2019 में इतिहास रचने वाले 17 साल के रियान पराग का खुलासा, बताया कैसी थी धोनी से हुई मुलाकात

Riyan Parag: आईपीएल इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने रियान पराग ने स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी से हुई पहली मुलाकात की जानकारी दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2019 10:36 AM

Open in App

17 वर्षीय रियान पराग ने में हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2019 अपनी दमदार बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों की 5 पारियों में 126.98 के स्ट्राइक रेट और 32 के औसत से 160 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। 

कई बड़े स्टार खिलाड़ियों और मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने के बावजूद पराग ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी अलग पहचान बनाई।

रियान पराग ने बताया कैसी थी धोनी से हुई मुलाकात 

रियान पराग ने अपने पहले आईपीएल प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया है। रियान के पिता (जिन्होंने क्रिकेटर के रूप में असम का प्रतिनिधित्व किया) एमएस धोनी अच्छे दोस्त रहे हैं और वह अपने आदर्श धोनी से बचपन में ही मिल चुके हैं। आईपीएल ने रियान पराग को एक बार फिर से धोनी का मिलने का अवसर उपलब्ध कराया। बचपन में धोनी से हुई रियान पराग की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थीं। 

रियान पराग ने अपने पहले आईपीएल प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया है। रियान के पिता (जिन्होंने क्रिकेटर के रूप में असम का प्रतिनिधित्व किया) एमएस धोनी अच्छे दोस्त रहे हैं और वह अपने आदर्श धोनी से बचपन में ही मिल चुके हैं। आईपीएल ने रियान पराग को एक बार फिर से धोनी का मिलने का अवसर उपलब्ध कराया। बचपन में धोनी से हुई रियान पराग की मुलाकार की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थीं। 

धोनी के साथ हुई अपनी मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए पराग ने CricTracker को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उनसे तस्वीर के बारे में बात नहीं की। ये यादगार था, वे वहां शूटिंग कर रहे थे और मेरे पिता और वह अच्छे दोस्त थे, इसलिए मुझे तस्वीर खिंचवाने का मौका मिल गया। अब आईपीएल खेलते हुए मैं उनसे मिला (चेन्नई के खिलाफ मैच में), मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन आईपीएल आपको ये मौका देता है, जब आपको अपने लेजेंड्स के साथ या खिलाफ खेलने का मौका मिलता है। मैं राजस्थान रॉयल्स द्वारा खुद को चुनने और मौका देने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं और मैं खुश हूं कि मैं टीम के लिए थोड़ा योगदान दे सका।'

पराग  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में 4 मईको खेले गए मैच के दौरान 17 साल 175 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन के नाम था।

टॅग्स :रियान परागएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019राजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या