ऋषभ पंत की कब होगी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वापसी, रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं जिसकी तरफ से पंत ने 2019 में अहम भूमिका निभाकर टीम को सात साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था।

By भाषा | Published: January 27, 2020 12:30 PM2020-01-27T12:30:31+5:302020-01-27T12:30:31+5:30

Rishabh Pant will be back in Indian playing XI soon, says Delhi Capitals coach Ponting | ऋषभ पंत की कब होगी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वापसी, रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

ऋषभ पंत की कब होगी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वापसी, रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

googleNewsNext
Highlightsरिकी पोंटिंग को ऋषभ पंत की मैच जिताने वाली क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।पोंटिंग ने कहा ऋषभ पंत जल्द ही भारतीय एकादश में वापसी करेंगे।

रिकी पोंटिंग को ऋषभ पंत की मैच जिताने वाली क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में जल्द ही भारतीय एकादश में वापसी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहले एकदिवसीय मैच में पंत के सिर में चोट लग गयी थी, लेकिन अब वह फिट हैं। इस बीच उनके स्थान पर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने वाले केएल राहुल ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने ट्विटर पर अपने ‘फॉलोअर्स’ के साथ सवाल जवाब सत्र में कहा, ‘‘ऋषभ पंत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है। मैं आईपीएल में फिर से उसके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारतीय टीम (की अंतिम एकादश) में वापसी करेगा।’’

पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं जिसकी तरफ से पंत ने 2019 में अहम भूमिका निभाकर टीम को सात साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था।

Open in app