वेस्टइंडीज दौरे से पहले खुलकर बोले ऋषभ पंत, बताया- किस नंबर पर करना चाहते हैं बैटिंग

विंडीज दौरे से पहले ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग को लकर बात की और बताया कि वो टीम में किस नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं।

By सुमित राय | Published: July 26, 2019 03:45 PM2019-07-26T15:45:48+5:302019-07-26T15:45:48+5:30

Rishabh Pant want to bat on no. 4 ahead of West Indies tour, says- I loved batting on this place | वेस्टइंडीज दौरे से पहले खुलकर बोले ऋषभ पंत, बताया- किस नंबर पर करना चाहते हैं बैटिंग

वेस्टइंडीज दौरे से पहले खुलकर बोले ऋषभ पंत, बताया- किस नंबर पर करना चाहते हैं बैटिंग

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के प्राइमरी विकेटकीपर चुना गया है।विंडीज दौरे से पहले पंत ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर बात की है।ऋषभ पंत बताया है कि वो भारतीय टीम में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार खेल से अपनी अलग पहचान बना ली है और वो वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के प्राइमरी विकेटकीपर चुने गए हैं। पंत को एमएस धोनी की जगह टीम में चुना गया है। विंडीज दौरे से पहले पंत ने अपनी बैटिंग को लकर बात की और बताया कि वो टीम में किस नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं।

ऋषभ पंत ने कहा, 'मैं भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं और यह मेरे लिए नया नहीं है।' उन्होंने कहा कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करना मेरे लिए नया नहीं है। इससे पहले आईपीएल में नंबर चार पर खेल चुका है। इसके साथ ही मैंने नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए काफी प्रैक्टिस भी की है।

ऋषभ पंत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मुझे नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद है। मेरे लिए ये कुछ नया नहीं था कि मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करता आया हूं, आईपीएल में भी मैं ऐसा कर चुका हूं। मैं इस रोल के लिए प्रैक्टिस कर चुका हूं। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आपको परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है।'

उन्होंने कहा, 'कोई खास स्टाइल नहीं है, मैं हमेशा परिस्थिति के हिसाब से खेलता हूं। मुझे नहीं पता कि लोगों ने इसके बारे में क्या कुछ कहा क्योंकि मैं ज्यादा अखबार नहीं पढ़ता हूं। मेरा बस इतना फोकस होता है कि मुझे परिस्थिति के हिसाब से कैसे खेलना है। टीम मुझसे क्या चाहती है और मैं टीम को कैसे जीत दिला सकता हूं, इस पर ही मेरा ध्यान रहता है।'

Open in app