कोहली, धोनी या रोहित? ऋषभ पंत ने बताया अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर का नाम

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर का नाम बताते हुए इसकी वजह भी बताई है, जानिए कौन है वह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2020 11:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत ने एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर, कहा, 'पर उनके साथ बैटिंग का मौका कम मिलता है'पंत ने कहा, 'धोनी बैटिंग करते समय योजना बनाते हैं और उनके साझेदार को केवल उसे फॉलो करना होता है'

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने पंसदीदा बैटिंग पार्टनर का नाम बताया है। पंत ने एमएस धोनी को अपना फेवरिट बल्लेबाजी साझेदार बताया, जिनकी जगह लेने का उनको सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पंत ने कहा कि धोनी बैटिंग करते समय प्रभावशआली योजना बनाते हैं और उनके पार्टनर को केवल उनका अनुसरण करना होता है। 

पंत ने बताया, क्यों धोनी हैं उनके पसंदीदा बैटिंग पार्टनर

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से बातचीत में कहा, 'मेरे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर धोनी हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब मुझे उनके साथ बैटिंग का मौका मिले। अगर वह वहां मौजूद हैं तो सब कुछ हल हो जाता है। वह योजना बनाते हैं और आपको बस उसे फॉलो होता है। जिस तरह उनका दिमाग काम करता है वह शानदार है, खासतौर पर लक्ष्य का पीछा करते समय।'

पंत ने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के साथ बैटिंग करने का लुत्फ उठाते हैं। 

पंत ने कहा, 'मैं विराट भाई और रोहित भाई के साथ भी बैटिंग का लुत्फ उठाता हूं...वास्तव में आप जब भी इन सीनियरों में से किसी के साथ बैटिंग करते हैं, तो ये एकदम अलग अनुभव होता है। आप उनके साथ लुत्फ उठाते हैं। आप अनुभव करते हैं कि उनका दिमाग कैसे काम करता है। ये एकदम अलग केमिस्ट्री है...यहां तक कि आईपीएल में अय्यर और शिखी (शिखर धवन) भाई के साथ भी

मोहम्मद कैफ ने बताया, आईपीएल की सफलता टीम इंडिया के लिए क्यों नहीं दोहरा सके हैं पंत

पंत का आईपीएल में प्रदर्शन जोरदार रहा है लेकिन ये आक्रामक बल्लेबाज इस प्रदर्शन को टीम इंडिया के लिए नहीं दोहरा पाया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत अब तक उनकी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना नहीं जान पाया है।

कैफ ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब शो पर कहा, पहले दादा (सौरव गांगुली), पोंटिंग और फिर मैंने उन्हें जल्दी भेजने का फैसला किया और फिर हमने जाना कि उन्हें 10 ओवर खेलना होगा। उन्हें खेलने के लिए 60 गेंदें चाहिए। यही वह चीज है जिसे भारतीय टीम ने अब तक नहीं किया है। 

कैफ ने कहा, 'एक आक्रामक खिलाड़ी को फिनिशर की भूमिका मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह अब तक भारतीय टीम में पंत क की जगह नहीं तलाश पाए हैं। आईपीएल में, हम जानते हैं कि हमें उन्हें आखिरी के 10 ओवर खिलाने हैं। वह आईपीएल में अपना नैसर्गिक खेल खेलते हैं और इसीलिए वह अच्छा करते हैं।'

टॅग्स :ऋषभ पंतएमएस धोनीदिल्ली कैपिटल्समोहम्मद कैफ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या