ऋषभ पंत या एमएस धोनी: 2019 वर्ल्ड कप में किसको देना चाहिए मौका, सहवाग ने दिया जवाब

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी को ही टीम का विकेटकीपर होना चाहिए।

By सुमित राय | Published: September 13, 2018 5:48 PM

Open in App

नई दिल्ली, 13 सितंबर। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की चौथी पारी में शानदार शतक जमाने के बाद ऋषभ पंत को धोनी की जगह टीम इंडिया में शामिल किए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी को ही टीम का विकेटकीपर होना चाहिए।

सहवाग ने इंडिया टीम के कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए एमएस धोनी ही टीम इंडिया के लिए सही विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन 2019 वर्ल्ड कप तक वो धोनी के विकल्प नहीं बन सकते।

उन्होंने कहा कि अगर पंत को अभी से भी खिलाना शुरू करते हैं तब भी वो विश्व कप तक 15-16 वनडे मैच ही खेल पाएंगे जो कि धोनी की तुलना में बहुत कम हैं, जिन्होंने 300 से भी ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। एक्सपीरियंस के अनुसार मैं चाहता हूं कि धोनी ही वर्ल्ड कप में खेलें।

हालांकि सहवाग ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत को वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों में ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहिए, ताकि वो अपने कौशल में सुधार ला सकें। पंत को सबसे पहले अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट के बाद पंत उनका विकल्प हो सकते हैं।

इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने टीम के कप्तान विराट कोहली को भी सलाह दिया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में धोनी के बैटिंग लाइनअप को भी उपर करना चाहिए। सहवाग ने कहा कि अगर धोनी को उपर खेलने का मौका मिलता है तो वो विकेटकीपिंग से साथ बैटिंग में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीऋषभ पंतवीरेंद्र सहवागआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या