ऋषभ पंत को मिला कोच रवि शास्त्री का 'समर्थन', टीम से बाहर किए जाने की हैं 'अटकलें'

Rishabh Pant: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बताया विश्व स्तरीय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2019 12:35 PM2019-09-26T12:35:18+5:302019-09-26T12:35:18+5:30

Rishabh Pant gets backing of coach Ravi Shastri, calls him a world class player | ऋषभ पंत को मिला कोच रवि शास्त्री का 'समर्थन', टीम से बाहर किए जाने की हैं 'अटकलें'

कोच रवि शास्त्री ने पंत को मैच विजेता खिलाड़ी करार दिया

googleNewsNext

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में वह रिद्धिमान साहा के हाथों अपना स्थान गंवा सकते हैं। 

लेकिन इन खबरों के बीच कोच रवि शास्त्री ने पंत को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताते हुए उनका समर्थन किया है।

कोच रवि शास्त्री ने किया ऋषभ पंत का समर्थन

रवि शास्त्री ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पंत को 'विश्व स्तरीय' खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि टीम मैनेजमेंट  फॉर्म में वापसी के लिए उनका समर्थन करेगी।

शास्त्री ने कहा, 'पंत अलग हैं, वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और मैच विजेता हैं। दुनिया में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं, जब टी20 क्रिकेट ये सफेद गेंद क्रिकेट की बात आती है, तो मैं अपनी अंगुलियों पर (उनके जैसे) पांच नाम भी नहीं गिन सकता। इसलिए हम उनके साथ पूरा धैर्य बनाए रखेंगे।'

उन्होंने कहा, 'सभी मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के लेखन (के बावजूद) पंत भारतीय टीम के साथ बढ़िया स्थिति में हैं। विशेषज्ञों का ये काम है, वे बोल सकते हैं। पंत एक विशेष खिलाड़ी है और उसने पहले ही बहुत कुछ किया है। और वह सीखेंगे, ये टीम मैनेजमेंट उनका समर्थन करेगा।'

इससे पहले खुद शास्त्री ने मुश्किल परिस्थितियों में शॉट चयन को लेकर पंत की आलोचना की थी।

इस पर शास्त्री ने कहा, 'मैंने गलती करने पर खामियाजा भुगतने' की बात कही थी, अगर कोई गलती करेगा, तो मैं उसे बताऊंगा। क्या मैं वहां सिर्फ तबला बजाने के लिए हूं? लेकिन ये खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास है, ये खिलाड़ी विध्वसंक हो सकता है और विस्फोटक भी। हम उसे वह पूरा समर्थन देंगे जिसकी उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में चमकने के लिए जरूरत है।'

Open in app