क्या होगा पाक और इंग्लैंड सीरीज का परिणाम? राशिद लतीफ ने कहा, 'अभी भविष्यवाणी करना मुश्किल'

Rashid Latif: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की आगामी सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करना अभी मुश्किल है

By भाषा | Updated: June 23, 2020 13:45 IST2020-06-23T13:45:50+5:302020-06-23T13:45:50+5:30

Result of Pakistan's upcoming tour of England difficult to predict: Rashid Latif | क्या होगा पाक और इंग्लैंड सीरीज का परिणाम? राशिद लतीफ ने कहा, 'अभी भविष्यवाणी करना मुश्किल'

राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज का परिणाम अभी बता पाना मुश्किल है (File Photo)

Highlightsपाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट 30 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगातीन टी20 मैचों की सीरीज 29 अगस्त से हेडिंग्ले में खेली जाएगी

कराची:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि उनके देश और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है क्योंकि दोनों टीमें कोविड-19 महामारी के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों में खेलेंगी। पाकिस्तानी टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिये रवाना होगी लेकिन उसके तीन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने से उसकी परेशानियां बढ़ गयी हैं।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होगा जबकि तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 29 अगस्त से हेंडिंग्ले में खेली जाएगी। लतीफ ने कहा, ‘‘यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि पाकिस्तान श्रृंखला जीत पाएगा या नहीं क्योंकि इस बार परिस्थितियां पूर्व के दौरों की तुलना में काफी भिन्न होंगी।’’

पाकिस्तान का बड़ा टीम मैनेजमेंट परेशानी की वजह नहीं: राशिद लतीफ 

उन्होंने कहा, ‘‘और यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार यूनिस खान और मिस्बाह उल हक के बिना हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड में संघर्ष करते नजर आये थे।’’ पाकिस्तान ने 2018 में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच जीता था लेकिन हेंडिग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में उसे हार मिली थी। पाकिस्तान की तरफ से 37 टेस्ट मैच खेलने वाले लतीफ को नहीं लगता कि टीम में 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी होने के बावजूद प्रबंधन से जुड़ी कोई समस्या पैदा होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आती क्योंकि मुख्य कोच मिस्बाह शांतचित इंसान हैं जिसने निजी तौर पर कभी किसी का रास्ता नहीं रोका। मुझे लगता है कि इस कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस तरह के बड़े दल की जरूरत भी है।’’ 

Open in app