गुणतिलका और मेंडिस पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:56 IST

Open in App

कोलंबो, 29 जुलाई श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने हाल के ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिये बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका और कुसाल मेंडिस पर दो साल तथा विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर 18 महीने का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।

इसके अलावा उन पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिये तैयार किये गये जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था।

इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था। एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है।

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये इन तीनों के नाम पर विचार नहीं किया गया था।

एसएलसी के एक अधिकारी ने कहा कि समिति की सिफारिशों को अभी एसएलसी कार्यकारिणी की मंजूरी मिलनी बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या