RCBW vs UPW: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराया, कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली 80 रनों की विस्फोटक पारी

डब्ल्यूपीएल  के 11वें मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 199 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 175 बनाए और मुकाबला 23 रनों से हार गई।

By रुस्तम राणा | Published: March 4, 2024 10:50 PM2024-03-04T22:50:28+5:302024-03-04T23:11:21+5:30

RCBW vs UPW WPL 2024 RCB defeated UP Warriors by 23 runs, captain Smriti Mandhana played an explosive inning of 80 runs | RCBW vs UPW: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराया, कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली 80 रनों की विस्फोटक पारी

RCBW vs UPW: आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराया, कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली 80 रनों की विस्फोटक पारी

googleNewsNext
Highlightsडब्ल्यूपीएल  के 11वें मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 199 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया थाजवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 175 बनाए और मुकाबला 23 रनों से हार गईमंधाना ने 50 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाये

Womens Premier League 2024: डब्ल्यूपीएल सीजन 2 में सोमवार को आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया। आरसीबी की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है। जबकि इतने ही मैचों में यूपी वॉरियर्स की तीसरी हार है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए डब्ल्यूपीएल  के 11वें मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 199 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 175 बनाए और मुकाबला 23 रनों से हार गई।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की सलामी बल्लेबाज और कप्तान अलिसा हीली ने 38 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। वहीं मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा (33) पूनम खेमनार (31) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जिताने में असफल रहे। आरसीबी की गेंदबाज सोफी डिवाइन, सोफी मोइनेक्स, जॉर्जिया और आशा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 

इससे पहले कप्तान आरसीबी महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला एलिसे पैरी के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यूपी वारियर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 198 रन बनाये । पिछले दो मैच हारने के बाद आरसीबी ने सोफी डेवाइन की जगह एस मेघना से पारी की शुरूआत कराई । मेघना और मंधाना ने 5 . 3 ओवर में 51 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत शुरूआत दी ।

आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 57 रन बनाये । मंधाना ने 50 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाये । पैरी ने 37 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली । मंधाना और पैरी ने दूसरे विकेट के लिये 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की । मंधाना ने यूपी के गेंदबाजों को चारों तरफ स्ट्रोक्स लगाये । यूपी की तरफ से अंजली, दीप्ति शर्मा और एक्लेस्टन ने एक-एक सफलता मिली।

Open in app