RCB vs KKR, IPL 2024: वेंकटेश और सुनील नरेन के तूफान में उड़ा आरसीबी, केकेआर 7 विकेट से जीता

RCB vs KKR, IPL 2024: केकेआर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा दिए गए 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 16.5 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: March 29, 2024 10:43 PM2024-03-29T22:43:35+5:302024-03-29T23:16:21+5:30

RCB vs KKR, IPL 2024: KKR defeated RCB by 7 wickets | RCB vs KKR, IPL 2024: वेंकटेश और सुनील नरेन के तूफान में उड़ा आरसीबी, केकेआर 7 विकेट से जीता

RCB vs KKR, IPL 2024: वेंकटेश और सुनील नरेन के तूफान में उड़ा आरसीबी, केकेआर 7 विकेट से जीता

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी ने केकेआर के सामने 20 ओवर में रखा था 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्यलेकिन केकेआर ने लक्ष्य को 16.5 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लियावेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाएजबकि सुनील नरेन ने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने 47 रन जड़े

RCB vs KKR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में सुनील नरेन की विस्फोटक पारी और वेंकटेश अय्यर की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा। केकेआर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा दिए गए 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 16.5 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। केकेआर ने आईपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि आरसीबी को अपने तीन मुकाबले में से 2 में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर अब अंक तालिका में सीएसके के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की सलामी जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज सॉल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप की, जो केवल 39 गेंदों में आई। नरेन ने आते ही छक्कों की बाढ़ ला दी। 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने 47 रन बना डाले और आरसीबी के गेंदबाजों के असल में छक्के ही छुड़ा दिए। जबकि सॉल्ट ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने भी तेजी से रन बनाने की लय को बरकरार रखा। 

उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वह वेंकटेश ने इस मुकाबले में अपने एक हजार आईपीएल रन भी पूरे किए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बची हुई कसर को पूरा करते हुए 24 गेंदों में 39 रन जड़े और अंत तक नाबाद रहे। जबकि पावर हिटर रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से यश दयाल, मयंक डागर और विजकुमार को एक-एक सफलता मिली। आरसीबी के अल्जारी जोशेफ बहुत ही महंगे गेंदबाज साबित हुए। जिन्होंने केवल दो ओवरों में 34 रन पिटवाए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट पर 182 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक नाबाद 83 रन बनाए। ग्रीन ने 21 बॉल का सामना करते हुए 33 रन बनाए तो अंत में कार्तिक ने 8 गेंदों में 20 रनों की उपयोगी पारी खेली। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। 

Open in app