RCB vs GT IPL 2025 Updates: 3 मैच, 58 गेंद, 0 विकेट और 130 रन?, राशिद खान को जमकर कूटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज

RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 2, 2025 22:15 IST2025-04-02T21:30:35+5:302025-04-02T22:15:56+5:30

RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates Rashid Khan 3 match 58 balls 0 wickets 13o runs last 3 IPL outings vs RCB Combined ER 13-45 | RCB vs GT IPL 2025 Updates: 3 मैच, 58 गेंद, 0 विकेट और 130 रन?, राशिद खान को जमकर कूटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज

RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates

HighlightsRCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही।RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: आरसीबी के खिलाड़ी जमकर कूट रहे हैं।RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 169 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से लियाम लिविंस्टोन ने सर्वाधिक 54 जबकि जितेश शर्मा ने 33 रन बनाए। टिम डेविड ने 32 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जबकि साई किशोर ने दो विकेट चटकाए। अफगानिस्तान के खिलाड़ी और जीटी के खास प्लेयर राशिद खान के लिए अभी आईपीएल में कुछ भी ठीक नहीं है। आरसीबी के खिलाड़ी जमकर कूट रहे हैं।

   

RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: राशिद खान के पिछले तीन आईपीएल मैच बनाम आरसीबी

0/51 (4 ओवर), अहमदाबाद, 2024

0/25 (1.4 ओवर), बेंगलुरु, 2024

0/54 (4 ओवर), बेंगलुरु, 2025

कुल मैचः 9.4 ओवर में 0/130 (ईआर: 13.45)।

RCB vs GT Live Score, IPL 2025 Updates: एमसीएस, बेंगलुरु में सर्वाधिक आईपीएल विकेट

52 - युजवेंद्र चहल (ईआर: 7.72)

29 - मोहम्मद सिराज (ईआर: 8.62)

28 - जहीर खान (ईआर: 7.88)

27 - आर विनय कुमार (ईआर: 7.94)।

मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी से लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को आठ विकेट पर 169 रन के स्कोर पर रोक दिया। सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया जो एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही। टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पांचवें ओवर में 35 रन तक ही आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

विराट कोहली (07) ने सिराज पर चौके से खाता खोला लेकिन अरशद खान (17 रन पर एक विकेट) की गेंद को लॉन्ग लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में खेल गए। कोहली की तरह देवदत्त पडिक्कल (04) ने भी अरशद पर चौके से अपनी पारी की शुरुआत की लेकिन सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (14) को भी बोल्ड किया।

आरसीबी ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 38 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार (12) ने इशांत शर्मा (27 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए। जितेश शर्मा ने इशांत पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा।

लिविंगस्टोन ने प्रसिद्ध पर चौका जड़ा लेकिन नौ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब किशोर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका कैच टपका दिया। लिविंगस्टोन ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए राशिद खान पर छक्का जड़ा। जितेश ने भी राशिद पर चौका मारा लेकिन साई किशोर की गेंद पर तेवतिया को कैच दे बैठे।

उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। कृणाल पंड्या (05) ने राशिद पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में किशोर को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे जिससे आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 104 रन हो गया। लिविंगस्टोन ने राशिद जबकि टिम डेविड ने किशोर पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया।

लिविंगस्टोन ने 18वें ओवर में राशिद को निशाना बनाते हुए तीन छक्के जड़े और 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में सिराज की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। डेविड ने अंतिम ओवर में प्रसिद्ध की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए।

Open in app