RCB vs GT: IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने कोहली, बैक-टू-बैक जड़ी सेंचुरी, नाबाद 101 रन बनाए

इस सीजन में कोहली के बल्ले से निकला यह लगातार दूसरा शतक है। इससे ठीक पिछले मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी।

By रुस्तम राणा | Published: May 21, 2023 10:28 PM

Open in App
ठळक मुद्दे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज कोहली ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा 6 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ाकोहली ने अपने IPL के सातवें शतक के लिए 61 गेंदों का सामना कियाकोहली ने इससे ठीक पिछले मुकाबले में SRH के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी

IPL 2023: 'रन मशीन' विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। आरसीबी के इस सलामी बल्लेबाज ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा 6 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर शीर्ष सूची में खुद को नंबर वन काबिज कर लिया है। कोहली के नाम अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक हो गए हैं।

इस सीजन में कोहली के बल्ले से निकला यह लगातार दूसरा शतक है। इससे ठीक पिछले मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने अपने इस शतक के लिए 61 गेंदों का सामना किया। इस लाजवाब पारी में उन्होंने 13 चौके और मात्र एक छक्का लगाया।  

अपनी पारी को लेकर कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि मैं फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं बस अपने आप का आनंद ले रहा हूं। मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं, मैं गैप्स हिट करना चाहता हूं, ढेर सारे बाउंड्री मारना चाहता हूं और अगर स्थिति मुझे अनुमति देती है तो अंत में बड़ी बाउंड्री लगाना चाहता हूं।

कोहली की शतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने इस अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसमें कोहली के अलावा कप्तान डु प्लेसी के 28 रन, ब्रेकवेल के 26 रन और अनुज रावत के नाबाद 23 रन भी शामिल हैं।

आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरूआत अच्छी रही। टीम ने पावर प्ले के भीतर अपना कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन इसके बाद टीम एक समय के अंतराल में अपना विकेट खोती रही। लेकिन कोहली एक छोर से रन बनाते रहे। गुजरात टाइटंस के नूर अहमद ने 2 विकेट, जबकि यश दयाल, मोहम्मद शमी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

टॅग्स :आईपीएल 2023विराट कोहलीRCBगुजरात टाइटन्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या