RCB vs DC: केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से डीसी ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, 4 मैचों में चौथी, प्वाइंट टेबल पर सबसे ऊपर

केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी मजबूत बल्लेबाजी से डीसी ने आरसीबी द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर हासिल कर  लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 10, 2025 23:22 IST2025-04-10T23:03:54+5:302025-04-10T23:22:15+5:30

RCB vs DC: KL Rahul's unbeaten half-century helped DC beat RCB by 6 wickets, fourth in 4 matches, top the points table | RCB vs DC: केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से डीसी ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, 4 मैचों में चौथी, प्वाइंट टेबल पर सबसे ऊपर

RCB vs DC: केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से डीसी ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, 4 मैचों में चौथी, प्वाइंट टेबल पर सबसे ऊपर

Highlightsकेएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 7 चौके और 6 छक्के शामिल थेडीसी ने आरसीबी द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर हासिल कर  लियादिल्ली कैपिटल्स चार जीत में मिले 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर शीर्ष काबिज हो गई है

RCB vs DC, IPL 2025: केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को बेंगलुरु में आरसीबी को 6 विकेट से मात दी। आईपीएल 2025 में यह दिल्ली की टीम की 4 मैचों में चौथी जीत है। इस पर प्रकार यह टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर शीर्ष काबिज हो गई है। केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी मजबूत बल्लेबाजी से डीसी ने आरसीबी द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर हासिल कर  लिया। राहुल ने सिक्स लगाकर इस मैच को फिनिश किया। राहुल के अलावा स्टब्स ने भी अपना क्लास दिखाया, अपनी नजर जमाने के लिए कुछ समय लेने के बाद शानदार अंदाज में चेज को अंजाम दिया। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी का शीर्ष क्रम पूरी तरह से आरसीबी के गेंदबाजों ने नष्ट कर दिया था। लेकिन केएल राहुल ने संभलकर तो खेला ही, साथ ही तेजी से भी रन बनाया। हालांकि आरसीबी को राहुल की पारी की शुरुआत में गंवाए गए मौके का अफसोस होगा। अगर पाटीदार ने डीसी के 22/2 पर उस कैच को पकड़ लिया होता तो चीजें अलग हो सकती थीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राहुल को उस मुकाम से कोई नहीं रोक सका। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। जबकि यश दयाल और सुयाश शर्मा के खाते में एक-एक सफलता आई। 

इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव और विपराज निगम के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर और लेग स्पिनर विपराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट लिये। इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 

आरसीबी की शुरूआत काफी विस्फोटक रही और 3 ही ओवर में 50 रन बन गए। फिल साल्ट ने सिर्फ 17 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को तीसरे ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़कर 24 रन निकाले। वह विराट कोहली के साथ रन लेने के लिये गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिये 24 गेंद में 61 रन जोड़े।

आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर में 5 विकेट पर 102 रन था। मेजबान टीम ने 8 ओवर में 41 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिये। छठे से 13वें ओवर के बीच आरसीबी के बल्लेबाजों ने महज दो चौके और एक छक्का लगाया। कुलदीप ने रजत पाटीदार (25) का विकेट चटकाया। टिम डेविड (20 गेंद में नाबाद 37) ने आखिर में कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Open in app